लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के बीच तनातनी किसी से छुपी नहीं है। पिछली बार जब लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने हुए थे तो दोनों के बीच काफी गहमागहमी हो गई थी।
यूं तो लखनऊ के पिछले से पिछले मैच जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम खेली थी उसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर को देखकर हैदराबाद के फैंस ने कोहली कोहली के नारे लगाए थे। लेकिन कल जब लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान इकाना पर मुंबई इंडियन्स से भिड़ रही थी तो नवीन उल हक के साथ भी दर्शकों ने ऐसा ही बर्ताव किया।
दिलचस्प बात यह है कि नवीन उल हक लखनऊ टीम के ही खिलाड़ी है और कल मैच भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था, फिर भी उनको स्थानीय दर्शकों से यह व्यवहार झेलना पड़ा।
यह वाक्या तब हुआ जब लखनऊ द्वारा दिया गया 178 रनों के लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियन्स कर रही थी। नवीन उल हक सीमा के पास खड़े हुए थे और तभी अचानक से दर्शकों ने कोहली कोहली का शोर मचाना शुरु कर दिया। इस पर नवीन उल हक ने उनको इशारे से कहा कि आप और शोर मचा सकते हैं।
आवेश खान की जगह टीम में शामिल हुए नवीन उल हक के लिए गेंदबाजी के लिहाज से मंगलवार का दिन खास नहीं रहा। उल हक ने 4 ओवरों में 37 रन दिए और कोई विकेट नहीं चटका पाए। 19वें ओवर में उनकी गेंदो पर टिम डेविड ने एक चौका और छक्का जड़ा, इस ओवर में वह अपनी टीम लखनऊ को मुश्किल में डाल चुके थे लेकिन अंतिम ओवर में मोहसिन खान ने टीम को बचा लिया।