Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई के विजय अभियान पर रोक लगाने उतरेगी लखनऊ सुपर जाइंट्स

हमें फॉलो करें मुंबई के विजय अभियान पर रोक लगाने उतरेगी लखनऊ सुपर जाइंट्स
, सोमवार, 15 मई 2023 (22:47 IST)
MIvsLSG टूर्नामेंट के आखिरी चरण में फॉर्म में लौटी मुंबई इडियंस का सामना मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने का होगा।मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेआफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं। मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आये हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी लय हासिल की और अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में मुंबई को निहाल वढेरा के रूप में अच्छा विकल्प मिला जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं।
webdunia

गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने हुए हैं जबकि युवा आकाश बढवाल ने तेज आक्रमण को मजबूत किया है। यह मैच भी कम स्कोर वाला रहने की उम्मीद है जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है।

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लखनऊ के लिये सर्वाधिक विकेट लिये हैं और कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की।अनुभवी अमित मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। तेज गेंदबाज खासकर आवेश खान महंगे साबित हुए हैं जिनका इकॉनामी रेट नौ मैचों में दस के करीब रहा।

चोटिल केएल राहुल की गैर मौजूदगी में भी बल्लेबाजी मजबूत लग रही है। क्विंटोन डिकॉक ने राहुल के विकल्प के तौर पर प्रभावित किया है जबकि काइल मायर्स ने इस सत्र में लखनऊ के लिये सर्वाधिक रन बनाये हैं।निकोलस पूरन और सौराष्ट्र के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।(भाषा)
webdunia

टीमें :

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा ( कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: कृणाल पंड्या (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , क्विंटोन डिकॉक , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, अवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन के शतक के अलावा दूसरे गुजरात के बल्लेबाज हैदराबाद के खिलाफ बना पाए सिर्फ 73 रन