200 रनों के लक्ष्य का मजाक बना दिया मुंबई ने, बैंगलोर को 6 विकेटों से हराया

Webdunia
मंगलवार, 9 मई 2023 (23:22 IST)
RCBvsMI मुंबई इंडियन्स ने सूर्यकुमार यादव (35 गेंद, 83 रन) और नेहाल वढेरा (34 गेंद, 52 रन) के आतिशी अर्द्धशतकों से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से रौंद दिया।आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (41 गेंद, 65 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 68 रन) के अर्द्धशतकों की मदद से मुंबई के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन सूर्यकुमार और वढेरा की जोड़ी ने 16.3 ओवर में ही मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने आपस में 120 रन जोड़कर आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन 15वें ओवर तक दोनों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक (18 गेंद, 30 रन) भी टीम को 200 रन के पार नहीं ले जा सके।
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर मुंबई को विस्फोटक शुरुआत दिलाई ।

जिसने आने वाले बल्लेबाजों के लिये काम आसान कर दिया। किशन का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वढेरा के साथ 140 रन की नाबाद साझेदारी कर मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया। मुंबई जब जीत से आठ रन दूर थी तब सूर्यकुमार और टिम डेविड लगातार गेंदों पर आउट हो गये, लेकिन वढेरा ने 17वें ओवर में छक्का जड़कर अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया और मुंबई को जीत भी दिलाई।मुंबई (12 अंक) इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गयी है, जबकि इस बड़ी हार के बाद आरसीबी (10 अंक) सातवें स्थान पर चली गयी है।

एक समय पर लग रहा था कि आरसीबी मुंबई के सामने 210-220 रन का लक्ष्य रखेगी। कार्तिक ने 18वें ओवर में कुमार कार्तिकेय के खिलाफ 15 रन भी जोड़े, लेकिन जॉर्डन ने 19वें ओवर में मात्र आठ रन देते हुए कार्तिक का बहुमूल्य विकेट लिया। युवा गेंदबाद आकाश मधवल ने आखिरी ओवर में सिर्फ छह रन देते हुए आरसीबी को 199/6 के स्कोर पर रोक दिया।

बेहरेनडॉर्फ ने चार ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये, जबकि कैमरन ग्रीन (दो ओवर, 15 रन) और कार्तिकेय (चार ओवर, 35 रन) को एक-एक सफलता हासिल हुई।

किशन ने पहली गेंद से ही आक्रामकता दिखाते हुए मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा की असफलता के बावजूद किशन ने उनके साथ पहले विकेट के लिये 51 रन जोड़े। रोहित आठ गेंदों पर सात रन ही बना सके, लेकिन किशन ने 21 गेंद पर चार चौकों और चार छक्कों के साथ 42 रन बनाये। वानिंदू हसरंगा ने पांचवें ओवर में दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

किशन का विकेट लेकर हालांकि आरसीबी को क्षणिक राहत ही मिल सकी। वढेरा ने अगले ही ओवर में छक्का जड़कर अपने हाथ खोले, जबकि सूर्यकुमार ने अगले ओवर में चौका लगाया। साझेदारी पनपती देख कप्तान डु प्लेसिस ने गेंद हसरंगा को सौंपी लेकिन सूर्यकुमार और वढेरा ने उन्हें भी एक-एक छक्का जड़कर 11वें ओवर में 15 रन जोड़ लिये।

इस जोड़ी के पिच पर पांव जमा लेन के बाद मुंबई की पारी कहीं नहीं रुकी। सूर्यकुमार ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद पारी की रफ्तार बढ़ा दी और आउट होने से पहले 35 गेंद पर सात चौकों और छह छक्कों के साथ 83 रन बनाये। सूर्यकुमार ने वढेरा के साथ 70 गेंद पर 140 रन की साझेदारी की जिसने आरसीबी की जीत की सभी उम्मीदें समाप्त कर दीं।पारी के 16वें ओवर में सूर्यकुमार और टिम डेविड लगातार गेंदों पर आउट हो गये, लेकिन वढेरा ने अगले ओवर में छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई। वह 34 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 52 रन बनाकर नाबाद रहे।(एजेंसी)

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

कश्‍मीर में शांति के लिए मैराथन, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिखाई हरी झंडी

भारत बनाम न्यूजीलैंड : रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड की जीत के बाद CSK को दिया धन्यवाद

भारत में टेस्ट जीतने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे कप्तान बने टॉम लैथम

न्यूजीलैंड टीम ने रचा इतिहास, 36 सालों बाद भारत को घरेलू मैदान पर हराया

कश्मीर मैराथन के दुनिया की शीर्ष प्रतियोगिताओं में शुमार होने की उम्मीद है: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला

अगला लेख
More