Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महेंद्र सिंह धोनी भाग रहे हैं जिम्मेदारियों से, चेन्नई के फैन हैं तो ना पढ़े

हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी भाग रहे हैं जिम्मेदारियों से, चेन्नई के फैन हैं तो ना पढ़े
, सोमवार, 1 मई 2023 (16:55 IST)
कृति शर्मा

कहते हैं कि खेल में एक खिलाड़ी के आंकड़े उसके प्रदर्शन की पहचान होते हैं लेकिन कभी-कभी इन आंकड़ों के पीछे एक और पहलु भी छीपा होता है। उदहारण के तौर पर आईपीएल की टीम, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी के 2023 के बैटिंग स्ट्राइक के आंकड़े हैं। 2023 के आईपीएल में महेंद्र सिंह ने अब तक 9 मैच खेले हैं और उसमे उनका स्ट्राइक रेट 211.43 का रहा है। यह इस आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सबसे अच्छा बैटिंग स्ट्राइक है लेकिन इस स्ट्राइक रेट के साथ वे 9 मैचों में 74 की औसत के साथ 74 रन ही बना पाए हैं और उसका कारण यह है कि वे बैटिंग आर्डर में काफी निचे खेलने आते हैं।

वे इस आईपीएल में हमेशा ऐसे नंबर पर आएं हैं जब उन्हें खेलने को बेहद कम गेंद मिली है। वे आखरी ओवरों में चंद गेंदों के लिए आतें हैं और उन चंद गेंदों पर छक्के चोक्के लगाकर नाबाद खेल जाते हैं। उनके बैटिंग आर्डर को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों के मन में यह सवाल रहता है कि अगर वे आखरी ओवर की कुछ ही गेंदों पर इतने आक्रामक अंदाज़ पर बैटिंग कर सकतें हैं तो वे बैटिंग आर्डर में थोड़ा ऊपर क्यों नहीं आ जाते जिस से टीम को ज़्यादा रन बनाने में मदद मिले।

उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 20वे ओवर में 290 गेंदों पर 709 रन बनाए हैं जिसमे 59 छक्के और 49 चोक्के शामिल हैं। इस सीजन उन्होंने अब तक 20वे ओवर में 21गेंदों से 54 रन बनाए हैं। टी-20 फॉर्मेट में आखरी ओवर एक ऐसा ओवर होता है जहाँ विपक्षी टीम के गेंदबाज, बल्लेबाज पर दबाव डालने की कोशिश करते हैं जिस से वह रन ना बना पाए या दबाव में आकर आउट हो जाए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को दबाव में खेलना भली भाँती आता है तो सवाल यही पैदा होता है कि फिर वे क्यों खुद को टीम में 8वे नंबर पर बैटिंग करने उतारते हैं।



webdunia

ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से बच रहे हैं माही

अगर वे पांचवे छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरते हैं तो वे आखिरी के ओवरों (Death Overs) में आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम को एक अच्छा स्कोर प्रदान करवाने में मदद कर सकते हैं। वे आखरी के ओवर में आठवे नंबर पर बैटिंग करने उतरते हैं जहाँ उनके ऊपर आते से ही शॉट्स लगाने का दबाव भी होता है। हालांकि वे इस दबाव में उभारना जानते हैं लेकिन अगर वे ऊपरी पोजीशन पर आते हैं तो उनका यह दबाव कम हो जाएगा जिससे उन्हें सेटल होने का वक़्त भी मिलेगा।

यह बातें खुद महेंद्र सिंह धोनी भी जानते हैं और मानते हैं कि अब वह सिर्फ अंतिम गेंदों में 2 से 3 छक्के लगाने लायक ही बचे हैं। ऐसे में क्या महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ औपचारिक रूप से आईपीएल में इसलिए हैं कि व्यूअरशिप बढ़ाई जा सके। शायद चेन्नई के किसी फैन को यह बात गले नहीं उतरेगी लेकिन सच्चाई यह है कि महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लेने में देरी कर ली है।

ऐसे ही कई प्रश्न और सुझाव महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों के मन में है जिसकी तृप्ति केवल महेंद्र सिंह धोनी ही कर सकतें हैं।

रविवार, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का 9वा मुक़ाबला पंजाब सुपर किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला गया जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब के सामने 201 का लक्ष्य रखा जिसे वे बचाने में नाकामयाब रहे। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 9 मैच खेल चुकी है जिसमे वे 5 जीत अपने नाम कर पाए हैं। इस मैच में धोनी ने आखरी ओवर में आकर 4 गेंदों में 13 बनाए जिसमे उन्होंने बीच की 2 गेंदों पर 2 लगातार छक्के मारे। चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ 3 मई को लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलेगी।
webdunia

गेंदबाजों पर डाल रहे हैं हार का ठीकरा, माना 10-15 रन बनाए कम

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के करीबी मैच में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि लक्ष्य का बचाव करने के दौरान बीच के दो ओवर में अधिक रन लुटाना उनकी टीम को भारी पड़ा।जीत के लिए 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम मैच के 15वें ओवर के बाद तीन विकेट पर 129 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने 16वें ओवर में 24 और 17वें ओवर में 17 रन लुटा दिये जिससे मैच का रुख मुड़ गया।

धोनी ने मैच के बाद आईपीएल प्रसारकों से कहा, ‘‘बीच के ओवरों में हमने दो खराब ओवर डाले। गेंदबाजों को पता होना चाहिए कि कहा गेंदबाजी करनी है। यह साफ था कि अब बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने की कोशिश करेंगे।’’
धोनी की कहा कि उनके गेंदबाजों को कम अनुभव है और बल्लेबाजों को इसकी पूर्ति करनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘  हम अपने बल्लेबाजी के दौरान 10-15 रन ज्यादा बना सकते थे। हमारे गेंदबाज अभी युवा हैं। उन्हें अभी थोड़ा और अनुभव चाहिए।’’उन्होंने दबाव में शानदार गेंदबाजी करने के लिए महीश पथिराना की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ उसने ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन इसके अलावा हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हमारी योजना गलत थी या उसका क्रियान्वयन खराब था।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC Final से पहले पुजारा ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ