Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश की जगह अब इंडीज का कीपर दिखेगा कोलकाता की टीम में

केकेआर ने लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में लिया

हमें फॉलो करें बांग्लादेश की जगह अब इंडीज का कीपर दिखेगा कोलकाता की टीम में
, गुरुवार, 4 मई 2023 (13:02 IST)
दो बार के टी20 विश्व कप चैंपियन जॉनसन चार्ल्स Indian premiere League इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) IPL 2023 के बचे हुए मैचों के लिये Litton Das लिटन दास की जगह Kolkata Knight Riders कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में शामिल हो गये हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

साल 2012 और 2016 में टी20 विश्व चैंपियन का ताज पहनने वाली वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा रहे चार्ल्स शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का खास अनुभव रखते हैं। उन्होंने 219 टी20 मैच खेलकर 179 मैचों में ओपनर की भूमिका निभाई है।

चार्ल्स ने हालांकि छह साल वेस्ट इंडीज टीम से बाहर रहने के बाद अक्टूबर 2022 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये टी20 मैच में 39 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचाई थी। यह केकेआर में 50 लाख की कीमत पर शामिल होने वाले चार्ल्स का पहला आईपीएल कार्यकाल होगा, जबकि वह इससे पहले बंगलादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की लीगों में शिरकत कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि बंगलादेश के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज लिटन केकेआर के साथ एक मैच खेलने के बाद पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गये थे। इसके बाद उन्हें बंगलादेश और आयरलैंड के बीच होने वाली एकदिवसीय शृंखला में भी हिस्सा लेना था।

केकेआर इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और उसका अगला मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। इसके बाद यह फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (आठ मई), राजस्थान रॉयल्स (11 मई), चेन्नई सुपर किंग्स (14 मई) और लखनऊ सुपर जायंट्स (20 मई) का सामना करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंबे समय बाद चमकी सूर्या किशन की जोड़ी, शतकीय साझेदारी से मुंबई के लिए मैच बनाया