हार के बाद जख्मों पर नमक, मुंबई का विकेटकीपर और ऑलराऊंडर हुआ चोटिल

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2023 (13:06 IST)
India vs Australia भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने ओवल में होने वाले World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले Ishan Kishan ईशान किशन और Cameron Green कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए IPL आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान चोटिल हो गए।किशन को चोटिल केएल राहुल की जगह पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वह मुंबई इंडियंस के अपने साथी क्रिस जॉर्डन से टकराने के कारण चोटिल हो गए। वह इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए।

दूसरी तरफ ग्रीन मुंबई की पारी के दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की तेजी से उठती गेंद पर चोटिल हो गए। उनकी बायीं कोहनी पर गेंद लगी जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि उन्होंने बाद में वापसी की और 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ियों को अपने अपने देश का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करना है। ईशान किशन भारत की ओर से बैक अप विकेटकीपर हैं तो कैमरून ग्रीन एक ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे जो ओवल जैसी तेज पिच पर ऑस्ट्रेलिया को संतुलन देगा।

दोनों के इस आईपीएल में प्रदर्शन की बात करेंगे तो ना ही विकेटकीपर ना ही ऑलराउंडर कुछ खास प्रभाव डाल पाए। ईशान किशन ने 16 मैचों में 30 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है और किशन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रहा। ईशान किशन पर मुंबई ने 16.25 करोड़ रुपए खर्चे हैं ऐसे में यह प्रदर्शन उनकी कीमत से न्याय नहीं करता।

वहीं अगर कैमरून ग्रीन की बात करें तो उन्होंने सत्र का सबसे तेज शतक 47 गेंदों में लगाया लेकिन यह मैच छोड़ दे तो वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। अपना पहला ही आईपीएल खेल रहे कैमरून ग्रीन ने 50 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े और 100 रनों का नाबाद स्कोर सर्वश्रेष्ठ रहा। कैमरून ग्रीन पर भी मुंबई ने नीलामी में करीब ईशान किशन जितने ही रुपए खर्चे थए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More