IPL 2023 अब विराट रोहित के लिए टूर्नामेंट नहीं, बल्कि राष्ट्रीय टीम में आने का मंच है

5 महीने बाद रोहित विराट T20 क्रिकेट खेलते हुए

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2023 (16:03 IST)
दुनिया भर के क्रिकेट दर्शक भारत के वर्तमान कप्तान, रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाडियों को क्रिकेट के छोटे प्रारूप, टी20 में खेलते देखना बेहद पसंद करते हैं लेकिन विराट और रोहित दोनों ने ही 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है और इसमें संदेह है कि वे अगले टी20 विश्व कप में भाग लेंगे या नहीं। 2022 टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टी20 टीम में युवा खिलाडियों को सम्मिलित किया गया है और उनका नेतृत्व हार्दिक पंड्या करते आ रहे हैं। 
 
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा था कि "पिछले साल के टी20 विश्व कप के बाद प्राथमिकता यह छह मैच हैं और विराट ने ये सभी छह मैच खेले हैं और उन्हें रोहित के साथ थोड़ा ब्रेक मिलेगा।" उस समय मुख्य कोच ने बताया था कि सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है। चयन समिति ने ना ही इस बारे में बात की और ना ही 2024 टी20 विश्व कप में जाने वाले सीनियर खिलाड़ियों के बारे में कुछ बताया है लेकिन क्रिकेट फेन्स के लिए यह अभी चिंता का विषय नहीं होना चाहिए क्योंकि विराट और रोहित दोनों ही मई में हमें क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप ( IPLT20)  में बल्लेबाजी करते दिखाई देने वाले हैं।

भले ही चयनकर्ताओं द्वारा कोहली और रोहित को टी20 फॉर्मेट में रेस्ट दिए गया हो लेकिन अगर वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हो सकता है वे इस फॉर्मेट में वापसी कर लें क्योंकि चयनकर्ताओं के इन दोनो की उपेक्षा करना असंभव होगा। आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो रहा है। यह दोनों अपने पहले ही मैच में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। आईपीएल का पांचवा मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। 
विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर के 223 मैचों में  36.2 की औसत से और 129.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 6624 रन बनाए हैं जिसमे 5 शतक और 44 अर्धशतक भी शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 113 रहा है जो उन्होंने 2016 में किंग्स एलेवेन पंजाब के खिलाफ स्कोर किया था। 
 
पांच बार आईपीएल विजेता, रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 227 मैचों में 30.3 की औसत और 129.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 5879 रन बनाए हैं जिसमे 1 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 109 है जो 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने स्कोर किया था। 

विराट और रोहित के पास है टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड 
 
दोनों ही बल्लेबाजों के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मौजूद है। साल 2007 के टी-20 विश्वकप से अपने करियर का आगाज करने वाले रोहित शर्मा ने कुल 148 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.3 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट के साथ 3853 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। रोहित का सर्वश्रेष्ठ  टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 118 रनों का रहा है। 
 
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने रोहित शर्मा से 3 साल बाद अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी लेकिन  रोहित शर्मा से वह 300 से ज्यादा रन आगे हैं। विराट कोहली 115 टी-20 मैच खेलकर 52 के शानदार औसत और 138 की स्ट्राइक रेट के साथ 4008 रन बना चुके हैं। वह इस प्रारुप में 37 अर्धशतक जड़ चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ आया उनका एकमात्र शतक उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख
More