7 रनों से दिल्ली ने हैदराबाद को दी पटखनी, बचाया 144 रनों का लो स्कोर

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (23:28 IST)
दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के साहसी प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की।दिल्ली ने सनराइजर्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम 137 रन तक ही पहुंच सकी।

दिल्ली के ऊपरी क्रम ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया, हालांकि मनीष पांडे (27 गेंद, 34 रन) और अक्षर पटेल (34 गेंद, 34 रन) ने छठे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह स्कोर सनराइजर्स के लिये बहुत बड़ा साबित हुआ।

दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स के बल्लेबाज कभी भी हाथ नहीं खोल सके। हेनरिक क्लासेन 19 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 31 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, हालांकि 19वें ओवर में उनके आउट होने से मैच का रोमांच बढ़ गया।

सनराइजर्स को आखिरी ओवर में मात्र 13 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और मार्को जैनसेन मौजूद थे। सुंदर ने पहली गेंद पर दो रन बनाये, हालांकि मुकेश कुमार ने अगली पांच गेंदों पर सिर्फ तीन रन देकर दिल्ली को जीत दिलाई।

पिछले मैच में सीज़न की पहली जीत दर्ज करने वाली दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह टीम में आये फिलिप सॉल्ट भले ही शून्य रन पर पवेलियन लौट गये, लेकिन मिचेल मार्श ने दूसरे ओवर में मार्को जैनसेन को चार चौके जड़ते हुए 19 रन बटोरे।

दिल्ली का स्कोर पलक झपकते ही 57/2 से 62/5 हो गया, जिसके बाद मनीष और अक्षर ने पारी को संभाला। अक्षर को तेज खेलने में संघर्ष करना पड़ा, हालांकि मनीष ने 11वें ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर चौका लगाकर दबाव कम किया।

अक्षर और मनीष के बीच छठे विकेट के लिये 69 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अक्षर ने 17वें ओवर में मयंक मारकांडे को तीन चौके लगाकर पारी की रफ्तार बदलना चाही, हालांकि वह 34 गेंद पर 34 रन बनाकर अगले ओवर में भुवनेश्वर का शिकार हो गये।

भुवनेश्वर और नटराजन ने आखिरी तीन ओवरों में दिल्ली को रन बटोरने का मौका नहीं दिया, जिसके कारण दिल्ली को तीन रनआउट भी देखने पड़े।

मनीष 27 गेंद पर दो चौकों की मदद से 34 रन बनाकर 19वें ओवर में रनआउट हो गये, जबकि 20वें ओवर में आनरिक नॉर्खिया और रिपल पटेल रनआउट हुए। कुलदीप यादव ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली के लिये पारी का सकारात्मक अंत किया।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था लेकिन उसके गेंदबाज पहले ओवर से ही सनराइजर्स पर हावी रहे। इशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में एक मौका भी बनाया, हालांकि स्लिप में खड़े मिचेल मार्श शून्य रन पर खेल रहे मयंक का कैच नहीं पकड़ सके।

दूसरे छोर से हैरी ब्रूक को रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा और वह 14 गेंद पर सात रन बनाकर पावरप्ले के आखिरी ओवर में आनरिक नॉर्खिया का शिकार हो गये। दिल्ली के गेंदबाजों ने पावरप्ले के बाद भी अनुशासन बनाये रखा और 27 गेंदों तक सनराइजर्स के बल्लेबाजों को कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी।

मयंक ने अंततः 11वें ओवर में मार्श को चौका लगाकर दबाव हटाना चाहा, लेकिन अगले ही ओवर में वह लॉन्ग ऑन को कैच देकर आउट हो गये। सनराइजर्स की समस्याएं यहां समाप्त नहीं हुईं और इशांत ने 13वें ओवर में राहुल त्रिपाठी (21 गेंद, 15 रन) को विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट के हाथों कैचआउट करवा दिया।

दिल्ली ने मैच पर शिकंजा कसते हुए अभिषेक शर्मा (पांच) और एडेन मार्करम (तीन) को भी दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले पवेलियन भेज दिया। मार्करम के रूप में सनराइजर्स का पांचवां विकेट गिरने से दिल्ली काफी हद तक मैच में वापस आ गयी, हालांकि क्लासेन अब भी पिच पर मौजूद थे।

सनराइजर्स को जब चार ओवर में 51 रन की दरकार थी तब क्लासेन ने नॉर्खिया के विरुद्ध एक चौका और एक छक्का लगाकर 13 रन बटोरे। सुंदर ने 18वें ओवर में उनका साथ दिया और सनराइजर्स 18 रन बटोरने में सफल रही। सनराइजर्स ने 19वें ओवर में भी 10 रन बनाये, हालांकि इस ओवर में नॉर्खिया ने क्लासेन का विकेट चटका लिया।

सनराइजर्स को आखिरी छह गेंद पर सिर्फ 13 रन की जरूरत थी लेकिन क्रीज पर दो गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद थे। मुकेश ने इस ओवर में अनुशासनात्मक गेंदबाजी की और मात्र पांच रन देकर अपनी टीम को दो मैचों में दूसरी जीत दिलाई।अपने शुरुआती पांच मैचों में हार का मुंह देखने वाली दिल्ली के अब सात मैचों में चार अंक हो गये हैं। वह तालिका में सबसे नीचे होने के बावजूद अंकों के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बराबर आ चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख
More