Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 नीलामी को लेकर उत्साहित कैमरून ग्रीन, लेकिन वॉर्नर और कोच ऑलराउंडर के लिए चिंतित

हमें फॉलो करें IPL 2023 नीलामी को लेकर उत्साहित कैमरून ग्रीन, लेकिन वॉर्नर और कोच ऑलराउंडर के लिए चिंतित
, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (18:23 IST)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए अपने नाम का पंजीकरण करने के बाद कहा कि वह इस टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि वहां एक क्रिकेटर को खुद को निखारने के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल मिलता है।आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी जिसमें इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी टीम की निगाह रहेगी।
 
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार ग्रीन ने कहा,‘‘ मैंने इसके लिए पंजीकरण कर दिया है। यह रोमांचक अवसर होगा। काफी खिलाड़ी विशेषकर पश्चिम आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के अपने अनुभव के बारे में बहुत अच्छी बात करते हैं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘ वे टीम के उच्च स्तरीय कोच और आपके साथ रहने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं। वह सभी विश्व में अपने कौशल में सर्वश्रेष्ठ होते हैं। मैं अभी तक इस तरह के माहौल में बहुत अधिक नहीं खेला हूं। मैं अधिक से अधिक सीखना चाहता हूं और संभवत मुझे वहां सीखने के लिए बहुत अच्छा माहौल मिलेगा।’’
 
वार्नर ने ग्रीन को IPL के बोझ के प्रति चेताया
 
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने व्यस्त कार्यक्रम से पहले थकान की आशंका को लेकर कैमरन ग्रीन को चेताते हुए कहा है कि इस ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर ‘बड़ा फैसला’ करना है।
 
आईपीएल नीलामी के लिए पहले ही स्वयं को पंजीकृत करा चुके ग्रीन के लगभग आधा सत्र भारत में बिताने की उम्मीद है। आईपीएल के अलावा वह भारत में चार टेस्ट और दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगे। भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले उन्हें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी जाना होगा।
webdunia
वार्नर ने  कहा, ‘‘भारत में 19 हफ्ते, यह आपका पहला दौरा भी होगा, यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है- गर्मी के नजरिए से, खेलना और उबरना।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे गुजर चुका हूं। मैं वहां टेस्ट श्रृंखला और फिर आईपीएल में खेल चुका हूं। यह काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा आपको इंग्लैंड में पांच टेस्ट भी खेलने हैं। मुझे लगता है कि इसके बाद 20 दिन का ब्रेक है और फिर आप दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद विश्व कप के लिए जाएंगे।’’वार्नर ने कहा, ‘‘ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ साल पहले ऐसा किया था, पूरे साल खेला और ऑस्ट्रेलिया का सत्र आने तक वह काफी थक चुका था।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी के नजरिए से यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है, यह उसका फैसला होगा। अपने करियर को लंबा खींचने के लिए यह एक युवा खिलाड़ी के रूप में उसके लिए बड़ा फैसला है। वह जो भी फैसला करेगा हम खिलाड़ी के रूप में उसका सम्मान करेंगे। लेकिन अंतत: फैसला उसे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करना है।’’ग्रीन ने कहा कि उन्हें पता है कि यह मुश्किल होने वाला है लेकिन उनके मानना है कि व्यस्त कार्यक्रम से निपटने के लिए उनके पास अच्छी समर्थन प्रणाली है।
 
IPL 2023 से पहले ग्रीन के काम के बोझ को लेकर चिंतित हैं कोच मैकडोनाल्ड
 
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले कैमरून ग्रीन के कार्यभार को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने कहा कि इस लुभावनी टी20 लीग में इस ऑलराउंडर के खेलने पर फैसला टूर्नामेंट के करीब आने पर किया जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ी 23 साल के ग्रीन की इस महीने की नीलामी में आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच काफी मांग होने की उम्मीद है।
 
ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) ने मैकडोनल्ड के हवाले से कहा, ‘‘क्रिकेट के अगले 12 महीनों में उनका (ग्रीन) कुल कार्यभार, क्या यह चिंता का विषय है? हां, मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है।’’
webdunia
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में कई बार बात की है। यह देखना काल्पनिक है कि मार्च के अंत में वह कैसा महसूस कर रहा होगा। आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे यकीन है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा। इस पर फैसला आईपीएल से पहले किया जाएगा।’’
 
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘‘आप नहीं जानते कि नौ टेस्ट मैच और उसके बाद भारतीय श्रृंखला के अंत में सीमित ओवरों के कुछ मुकाबलों को खेलने से तीन महीने बाद आपका शरीर कैसा महसूस करने वाला है।’’
 
आईपीएल 2023 का आयोजन भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (फरवरी-मार्च) और इंग्लैंड में एशेज (जून-जुलाई) के बीच किया जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पहले ही ग्रीन को अपने कार्यभार के प्रबंधन की चुनौती के बारे में चेतावनी दी है।ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण पहले ही अगले साल के आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।हाल ही में ग्रीन पीठ की चोट से परेशान रहे हैं जिसने उनकी गेंदबाजी को सीमित कर दिया।(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ऑस्ट्रेलिया से खेलकर ऐसा लगता है जैसे पुरुष टीम से खेल रही हूं': शेफाली वर्मा