Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने होगी गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोकने की चुनौती

हमें फॉलो करें सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने होगी गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोकने की चुनौती
, सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (00:00 IST)
सनराइज़र्स हैदराबाद ने आख़िरकर अपना खाता खोल लिया है लेकिन अब उनके सामने हैं आईपीएल 2022 की इकलौती अविजित टीम गुजरात टाइटंस। दोनों टीमों के बीच सोमवार को मुकाबला होना है और गुजरात के विजय रथ को रोकने के लिए हैदराबाद को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। दोनों ही टीम पहली बार आपस में भिड़ रही है इस कारण कोई हैड टू हैड रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

पावरप्ले में गुजरात हावी

इस सीज़न के 18वें मैच की समाप्ति के बाद तक गुजरात टाइटंस की पावरप्ले गेंदबाज़ी विशिष्ट रूप से दूसरे टीमों के मुक़ाबले सर्वश्रेष्ठ रही है। तीन मैचों में उनके लिए गए नौ विकेट सिर्फ़ कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार मुक़ाबलों में हासिल किए हैं। वहीं पावरप्ले में औसत (13.1) और गेंद प्रति विकेट (12) किसी भी टीम से बेहतर है। इस पड़ाव में 6.6 की इकॉनमी केवल राजस्थान रॉयल्स (6.2) के बाद आती है। और उनके सामने ऐसी टीम है जिन्होंने 18.2 औसत रन प्रति विकेट और 5.1 के रन रेट से इस पड़ाव में बल्लेबाज़ी की है। यह आंकड़े चिंताजनक तो हैं ही लेकिन साथ में यह तथ्य भी है कि इस सीज़न का सबसे कम पावरप्ले स्कोर भी सनराइज़र्स के नाम है जब उन्होंने राजस्थान के विरुद्ध 14/3 बनाए थे।

फिलहाल जैसा खेल गुजरात खेल रही है उसमें कमी निकालना बाल की खाल निकालने के जैसे होगा। सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं राहुल तेवितया ने जैसी बल्लेबाजी अंत में दिखायी वह यह बताता है कि गुजरात के पास बल्लेबाजी ऐसी है कि कोई भी बल्लेबाज सेट होने में ज्यादा समय नहीं लेता है।

हैदराबाद के कुछ तेज गेंदबाजों ने दिखाया है दम

हैदराबाद ने अभी तक सिर्फ एक मैच जीता है इसलिए फिलहाल तो उनकी ताकतों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इतना भले ही कहा जा सकता है कि उनके कुछ तेज गेंदबाजों जैसे टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार ने बीच बीच में अच्छी गेंदबाजी की है।

हैदराबाद की बल्लेबाजी में विश्वसनीयता गायब

हैदराबाद की बल्लेबाजी में केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा कोई और दूसरा बड़ा नाम नहीं दिखाई देता। बल्लेबाजी में कुछ बड़े नाम थे वो नीलामी में चले गए। लेकिन मौजूदा खिलाड़ियों का फॉर्म भी साथ नहीं दे रहा है। शुक्र है कि पिछले मैच में अभिषेक शर्मा फॉर्म में आ गए हैं।
webdunia

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की बढ़िया अगुआई की है। हालांकि सनराइज़र्स के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड बतौर बल्लेबाज़ काफ़ी साधारण है। उन्होंने 10 पारियों में 11.8 की औसत और 86 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। 10 पारियों में उनका स्कोर पांच बार 10 से भी कम का रहा है और वह कभी 30 के पड़ाव तक भी नहीं पहुंचे हैं। नई टीम में नई भूमिका के चलते इस रिकॉर्ड में सुधार लाने की उनकी पूरी कोशिश रहेगी।

टीम के फिनिशर डेविड मिलर ने एक दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें अभी तक कुछ बड़ा करने का मौका नहीं मिला है। उनके बल्ले से गुजरात को एक बड़ी पारी का इंतजार है। हो सकता है उनको कल बल्लेबाजी में ऊपर भी भेजा जाए। इस कारण उन पर निगाहें रहेगी।

वरुण ऐरॉन की जगह टीम में शामिल हुए दर्शन नलकांडे पंजाब के खिलाफ खासे महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 12.33 की ऑसत से 3 ओवर में 37 रन दिए थे। लेकिन उन्होंने 2 लगातार विकेट निकालकर दिए थे। इस कारण उन्हें फिर से मौका मिलेगा। हालांकि इस बार टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
webdunia

सनराइज़र्स अच्छी शुरुआत के लिए अपने कप्तान केन विलियमसन पर निर्भर होते हैं। इस मैच में विलियमसन के सामने नई गेंद से तीन ऐसे गेंदबाज़ होंगे जिन्होंने उन्हें नियमित तरीक़े से परेशान किया है। जहां मोहम्मद शमी द्वारा नौ परियों में 12.8 की औसत से उन्हें चार बार आउट किया जाना किसी भी गेंदबाज़ का इस प्रारूप में उनके विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है, वहीं हार्दिक पंड्या (23.5 की औसत, दो बार आउट) और लॉकी फ़र्ग्युसन (11 की औसत, एक बार आउट) का भी विलियमसन के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है।

सनराइज़र्स के लिए टी नटराजन अपने परिचित अंदाज़ में आख़िरी ओवरों में प्रभाव डालते हुए नज़र आ रहे हैं। उनके विश्लेषण रहे हैं 2/43, 2/26 और 2/30 और इनमें से पांच विकेट उन्होंने 16-20 ओवर के बीच में लिए हैं जो इस पड़ाव में किसी भी गेंदबाज़ से अधिक हैं। अपने यॉर्कर के लिए प्रसिद्ध नटराजन ने इस पड़ाव में सात यॉर्कर डाले हैं और इस मामले में सिर्फ़ शार्दुल ठाकुर नौ यॉर्कर्स के साथ उनसे आगे हैं।

राशिद ख़ान सनराइज़र्स हैदराबाद के ऑल टाइम ग्रेट कहलाए जाएंगे। आईपीएल 2017 के बाद से उन्होंने सनराइज़र्स के लिए 76 पारियों में 93 विकेट लिए और यह उस टीम के लिए ऐसा रिकॉर्ड है कि दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार उनसे 34 विकेट पीछे हैं। पूरे आईपीएल में भी इस अवधि में केवल जसप्रीत बुमराह के 107 विकेट राशिद के 98 विकेट से अधिक हैं। गणित स्पष्ट है - गुजरात के लिए राशिद ने अब तक तीन पारियों में पांच विकेट लिए हैं। और तो और उन्होंने हर मैच में विकेट निकाले हैं और उनकी इकॉनमी क्रमशः 6.8, 7.5 और 5.5 की रही है। बतौर बल्लेबाज़ अगर आप शमी, फ़र्ग्युसन और हार्दिक रूपी आसमान से गिरे तो राशिद नामक खजूर पर अटकना संभव है।

टीमें इस प्रकार हैं :

सनराइजर्स हैदराबाद:केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात टाइटन्स:हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।

मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिटमायर के अर्धशतक की बदौलत लखनऊ के खिलाफ 165 रन बना पाया राजस्थान