Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शिखर बने शेर ए पंजाब, गुजरात के इन खिलाड़ियों ने डुबाई लुटिया

हमें फॉलो करें शिखर बने शेर ए पंजाब, गुजरात के इन खिलाड़ियों ने डुबाई लुटिया
, बुधवार, 4 मई 2022 (00:30 IST)
कैगिसो रबाडा (चार ओवर में 33 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शिखर धवन (नाबाद 62) की अर्धशतकीय पारी से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से शिकस्त दी।

साई सुदर्शन की 50 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी के बाद भी गुजरात की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। इस जीत के बाद पंजाब की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ तालिका में पांचवें पर पहुंच गयी। गुजरात की यह 10 मैचों में दूसरी हार है और टीम अब भी शीर्ष पर है।

गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम ने शुरुआती चार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये।

रबाड़ा ने किया गुजरात का कबाड़ा

गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम ने शुरुआती चार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये।साहा ने चौथे ओवर में रबाडा के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें चलता कर दिया। रबाडा ने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल तेवतिया (13 गेंद में 11 रन) और राशिद खान (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन (तीन गेंद में पांच रन) को चलता किया। पंजाब के लिए रबाडा के अलावा अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लेकर मौजूदा सत्र में गुजरात को सबसे कम स्कोर पर रोका।अपनी घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला।
webdunia

शिखर बने शेर ए पंजाब

लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन ने दूसरे ओवर में प्रदीप सांगवान के खिलाफ लगातार दो चौके जड़े।धवन ने 12वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ चौका लगाकर आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक पूरा किया। धवन ने 53 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (40) के साथ 87 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।

शमी के ओवर में लिविंगस्टोन ने खत्म किया मैच

लियाम लिविंगस्टोन ने 16वें ओवर में शमी के खिलाफ लगातार तीन छक्के और दो चौका लगाकर 28 रन बटोरे और टीम को जीत दिला दी।कुल मिलाकर भी मोहम्मद शमी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उनके खाते में सिर्फ जॉनी बेरेस्टो का विकेट आया लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनोमी से 43 रन दिए।

लॉकी फर्ग्यूसन लगातार महंगे साबित हो रहे हैं और आज भी यही सिलसिला रहा। बल्लेबाजी में तो वह सिर्फ 3 गेंदो में 5 रन बना पाए। लेकिन गेंदबाजी में वह 3 ओवर में 9 की इकॉनोमी से 29 रन दे बैठे।

शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप हुए। एक ऐसी गेंद को छूकर वह रन लेना चाहते थे जिस पर रन नहीं था। ऋषि धवन ने उनको रन आउट कर दिया। गिल के इस तरह आउट हो जाने के बाद गुजरात के लगातार विकेट गिरते रहे।

मयंक जारी रखना चाहते हैं लय

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम इस लय को जारी रखकर लगातार मैच जीतना चाहेगी।उन्होंने कहा, ‘‘कैगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे हमारे सामने छोटा लक्ष्य था। इसके बाद शिखर और राजपक्षे के बीच अच्छी साझेदारी हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यहां से लगातार मैच जीतना चाहते हैं। जॉनी बेयरस्टो से पारी आगाज कराने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने इस भूमिका में अच्छा किया है। मैंने खुद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का सोचा था लेकिन हमारे दिमाग में नेट रन रेट था इसलिए लिविंगस्टोन को चौथे क्रम पर भेजा गया। ’’
webdunia

हार्दिक ने लचर बल्लेबाजी को बताया हार का कारण

पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में टीम को परखने के लिए उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

उन्होंने कहा कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता लेकिन लगातार विकेट गंवाते रहने के कारण टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

हार्दिक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ जाहिर है कि हम यहां प्रतिस्पर्धी स्कोर के करीब भी नहीं थे। इस पिच पर 170 रन का स्कोर आदर्श होता लेकिन हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे। इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुझे पता था कि नयी गेंद हरकत कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवायेंगे तो दबाव में ही रहेंगे।’’

पंजाब किंग्स:- 4/5

गुजरात टाइटन्स: 1/5

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई की कमजोर गेंदबाजी और बैंगलोर की लचर बल्लेबाजी में से कौन मार जाएगा बाजी?