IPL 2022 में राजस्थान ने पंजाब को फिर हराया, मैच जीता 6 विकेटों से

Webdunia
शनिवार, 7 मई 2022 (19:27 IST)
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 में दुबारा हार का स्वाद चखाया। इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को रनों के लिहाज से काफी बड़ी हार दी थी लेकिन आज टीम ने 6 विकेटों से मैच जीता।190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने यह मैच दो गेंदें रहते ही जीत लिया।

जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक (56) और जितेश शर्मा (38) की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब ने 189 रन बनाए। इसके जवाब में यशस्वी जयसवाल के 68 (41), जॉस बटलर के 30 (16) और शिमरन हेटमायर के 31 (16) की बदौलत राजस्थान ने 19.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की इस जीत के साथ मुंबई इंडियन्स आईपीएल प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंदों पर 56 रन, भनुका राजपक्षे ने 18 गेंदों में 27 रन और लायम लिविंग्स्टोन ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। जितेश शर्मा की 18 गेंदों पर 38 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब ने पांच विकेट पर 189 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

दूसरी पारी में राजस्थान को यशसवी जयसवाल और जॉस बटलर ने विस्फोटक शुरुआत दी। चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर बटलर के आउट होने से पूर्व दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपनी पारी की रफ्तार किसी भी समय कम नहीं होने दी। जयसवाल ने 41 गेंदों पर 68 रन, बटलर ने 16 गेंदों पर 30 रन, सैमसन ने 12 गेंदों पर 23 रन और शिमरन हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत पड्डिकल 32 गेंदों में महज़ 31 रन ही बना पाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More