Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली और गुजरात के कप्तानों के साथ इन खिलाड़ियों को करिए शामिल, बनेगी शानदार ड्रीम टीम

हमें फॉलो करें दिल्ली और गुजरात के कप्तानों के साथ इन खिलाड़ियों को करिए शामिल, बनेगी शानदार ड्रीम टीम
, शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (16:28 IST)
पुणे: गुजरात टाइटन्स ने पिछले मैच में दूसरी नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उसकी असली परीक्षा शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में होगी।

गुजरात और दिल्ली ने 15वें आईपीएल में जीत के साथ शुरुआत की थी और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में उनकी निगाह जीत के अपने अभियान को जारी रखने पर होगी।

दिल्ली को लुंगी एनगिड़ी, मुस्ताफिजुर रहमान और सरफराज खान के आने से बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में मजबूती मिलेगी। इन तीनों ने तीन दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है।

दिल्ली का सामना अब उस गुजरात से है जिसने पहले मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाले लखनऊ को पांच विकेट से हराकर अपनी क्षमता साबित की थी।

इसलिए पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार विकेट की जीत के बावजूद दिल्ली जानता है कि वह गुजरात को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता है।

जहां तक गुजरात की बात है तो लखनऊ के खिलाफ जीत से भले ही उसका मनोबल बढ़ा होगा लेकिन उसका सामना अब उस टीम से होगा जो अधिक पेशेवर है।

दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी इकाई भी संतुलित है। उसके पास किसी भी टीम को हराने के लिये सभी जरूरी साधन हैं। इसलिए वह टाइटन्स के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।

इसके अलावा दिल्ली ने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और मिशेल मार्श तथा दक्षिण अफ्रीका के एनगिडी और एनरिक नोर्किया के बिना मुंबई पर जीत दर्ज की थी। इससे टीम की मजबूती का पता चलता है।

दिल्ली जहां अपनी टीम को अधिक मजबूत करना चाहेगा, वहीं गुजरात अपने विजयी संयोजन को बनाये रखना चाहेगा। आस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये थे, वह उसकी भरपाई यहां करना चाहेंगे।

वेड और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे और दिल्ली के गेंदबाजों को उनके सामने सधी हुई गेंदबाजी करनी होगी।

आईए अब जान लेते हैं कि दिल्ली और गुजरात के किन खिलाड़ियों को टीम में लेने से आप बना सकते हैं एक परफेक्ट ड्रीम 11

विकेटकीपर- विकेटकीपर वर्ग में तो यूजर के मन में कोई शक नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को इसमें शामिल करना ही चाहिए। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर मैथ्यू वेड को भी रखना चाहिए क्योंकि वह सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं।
webdunia

बल्लेबाज- बल्लेबाजी में दिल्ली का पलड़ा गुजरात से भारी है। इस कारण दिल्ली से पृथ्वी शॉ को खिलाया जा सकता है जिन्होंने पिछले मैच में धुंआधार पारी खेली थी। इसके अलावा रॉवमैन पॉवेल को भी शामिल किया जा सकता है और गुजरात से डेविड मिलर लिए जा सकते हैं। इन दोनों की बल्लेबाजी काफी बाद में आती है।

ऑलराउंडर- पिछले मैच में दिल्ली के हीरो रहे जयंत यादव और अक्षर पटेल को टीम में जरुर शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद एक बेहतरीन ऑलराउंडर है और उनको शामिल किया जा सकता है।
webdunia

गेंदबाजी- गेंदबाजी में गुजरात का बोलबाला है। पिछले मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी को टीम में रखना चाहिए। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए। दिल्ली से बात की जाए तो शार्दुल ठाकुर को टीम में रखना चाहिए।

ड्रीम टीम - ऋषभ पंत, मैथ्यू वेड, पृथ्वी शॉ, रॉवमैन पॉवेल, डेविड मिलर,जयंत यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या,  मोहम्मद शमी,  लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते हैं तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला