Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

100वें IPL मैच में जड़ा शतक, यह रिकॉर्ड भी बनाए कमाल लाजवाब राहुल ने

हमें फॉलो करें 100वें IPL मैच में जड़ा शतक, यह रिकॉर्ड भी बनाए कमाल लाजवाब राहुल ने
, शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (18:07 IST)
कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाये।

अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये। इस दौरान उन्हें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (13 गेंद में 24 रन) और अनुभवी मनीष पांडे (29 गेंद में 38 रन का अच्छा साथ मिला। उन्होंने डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 52 जबकि पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

यह बनाए रिकॉर्ड्स

केएल राहुल आज अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे थे, इस कारण भी यह शतक उनके लिए खास है। इसके अलावा वह इस सत्र में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। यह आईपीएल में उनका तीसरा शतक है और मुंबई के खिलाफ दूसरा।

बतौर कप्तान यह उनका दूसरा आईपीएल शतक है। बतौर कप्तान उनसे ज्यादा शतक सिर्फ विराट कोहली (5) ने ही लगाए हैं। इसके अलावा सर्वाधिक शतकों में वह सिर्फ अब डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन (4), विराट कोहली (5) और क्रिस गेल (6) से ही पीछे हैं।

मुंबई को दिया 200 रनों का लक्ष्य

अच्छी बल्लेबाजी के अलावा मुंबई के क्षेत्ररक्षकों ने भी लखनऊ का भरपूर साथ दिया। मैच के दौरान लगभग 10 बार ऐसा हुआ जब गेंद उनके हाथों से झटक गयी।

राहुल और डिकॉक ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद टीम को तेज शुरुआत दिलायी। डिकॉक ने जयदेव उनादकट (32 रन पर दो विकेट और मुरुगन अश्विन के क्रमश: दूसरे और तीसरे ओवर में दो-दो चौके जड़े तो वहीं राहुल ने टायमल मिल्स के द्वारा किये गये पांचवें ओवर में दो चौकों के बाद एक छक्का जड़ ओवर से कुल 16 रन बटोरे।

मुंबई के लिए पदार्पण कर रहे फैबियन एलन (46 रन पर एक विकेट) का स्वागत डिकॉक ने छक्के से किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गये।

मनीष पांडे ने टीम में वापसी का जश्न पहली गेंद पर चौका लगाकर मनाया जिससे पावरप्ले में लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 57 रन हो गया।

राहुल ने मुरुगन अश्विन और उनादकट के खिलाफ छक्का जड़ रन गति को तेज किया, जिससे टीम ने 12वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया।
webdunia

उन्होंने और पांडे ने 13वें ओवर में मिल्स के खिलाफ दो-दो चौके जड़े । पांडे खतरनाक होते इससे पहले ही मुरुगन अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखायी। मार्कस स्टोइनिस (10 रन) ने क्रीज पर उतरने के बाद पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा।

राहुल ने इसके बाद एलन के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया जिससे मुंबई ने 15 ओवर में 150 रन पूरे किये। बुमराह का अगला ओवर किफायती रहा। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिये।

उनादकट ने इसके बाद स्टोइनिस (10) और दीपक हुड्डा (15) को 18वें और 20वें ओवर में आउट किया। इस बीच राहुल ने 19वें ओवर में मिल्स के खिलाफ चौका जड़ा हुड्डा को स्ट्राइक दिया, जिन्होंने गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजने के बाद चौका लगाया फिर राहुल ने चौका जड़ 56 गेंद में का सत्र का अपना दूसरा शतक पूरा किया। लखनऊ ने इस ओवर से 22 रन बटोरे जिससे मिल्स ने तीन ओवर में बिना सफलता के 54 रन लुटाये।

उनादकट ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार देकर लखनऊ की टीम को 200 का आंकड़ा छूने से रोक दिया।

यह खास दिन और खास शतक है: लखनऊ के कप्तान राहुल

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शनिवार को मैच विजेता शतक लगाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इस पारी को ‘खास’करार देते हुए कहा कि वह चाहते है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले साल में शानदार शुरूआत के बाद उनकी टीम विनम्र बनीं रहे।

राहुल ने 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये जिससे लखनऊ ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। मुंबई की यह लगातार छठी हार थी।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह एक विशेष दिन (आईपीएल मैच) और एक विशेष शतक है। मैं पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना पा रहा था, लेकिन पिच अच्छी थी और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया।’’

अब तक छह में से चार मैच जीतने के बाद, राहुल ने अपनी टीम को किसी भी तरह कोताही नहीं बरतने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छा खेल दिखाया है, हमें विनम्र रहने और सीखते रहने की जरूरत है। टीम शानदार है और मुझे उनके साथ समय बिताने में मजा आता है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केएल राहुल ने ठोका कप्तानी शतक, लखनऊ ने मुंबई को दिया 200 रनों का लक्ष्य