IPL पर कोरोना का साया, Delhi Capitals का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

Webdunia
सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (14:17 IST)
मुंबई। आईपीएल 2022 (IPL 2022) पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा गया है। दरअसल, फिजियो के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का एक और खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल पूरी टीम एक बार फिर क्वारंटाइन हो गई है। साथ ही फ्रेंचाइजी को अपने अगले मैच के लिए पुणे की यात्रा स्थगित करनी पड़ी।
 
टीम को बुधवार को पंजाब किंग्स के  खिलाफ मैच के लिए पुणे रवाना होना था। समझा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के एक हरफनमौला खिलाड़ी में बीमारी के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद रैपिड एंटीजन जांच का नतीजा पॉजिटिव आया।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने सोमवार को बताया कि दिल्ली कैपिटल्स को सोमवार को पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन दल के सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरे में ही रुकने के लिए कहा गया है। यह पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया जा रहा है कि दल में कोविड-19 का कोई प्रकोप तो नहीं है या यह पैट्रिक फरहार्ट जैसा इकलौता मामला है।
 
समझा जाता है कि सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य में भी इसके लक्षण हैं, लेकिन उसके आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार है।
 
सूत्र ने कहा कि सभी टीमें पुणे के कोनराड होटल में ठहरी हुई हैं, जहां बीसीसीआई ने बायो-बबल बनाया है। दिल्ली कैपिटल्स को यात्रा करनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है। जाहिर है कि जांच में जिनके परिणाम नेगेटिव होंगे, वे कल आगे की यात्रा पर जाएंगे। टीम फिजियो फरहार्ट के पिछले सप्ताह जांच में पॉजिटिव आए थे। 
 
टीम के एक सूत्र ने कहा कि हमें आज यहां से रवाना होना था, लेकिन अगली सूचना तक कमरे में रहने के लिए कहा गया है। आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है।
 
पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया।
Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More