हार्दिक पांड्या पर रहेंगी निगाहें, पुरानी फ्रैंचाइजी मुंबई के खिलाफ उतरेंगे मैदान पर

Webdunia
शुक्रवार, 6 मई 2022 (00:00 IST)
आईपीएल के प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी गुजरात टाइटंस को ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस से सतर्क रहना होगा। गुजरात की टीम 10 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है जबकि मुंबई नौ मैचों में एक जीत के साथ 10 टीमों में आखिरी स्थान पर है। गुजरात पिछला मैच हारकर और मुम्बई पिछला मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरने जा रही हैं।

एक का विजयी रथ रुका, एक का हार का सिलसिला टूटा

गुजरात को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 24 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था पंजाब ने गुजरात को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 16 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की।

पांच बार की चैंपियन मुम्बई इंडियंस ने लगातार आठ हार के बाद पिछले शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से पराजित कर आईपीएल में पहली जीत का स्वाद चखा था। राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाये जबकि मुम्बई ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर जीत हासिल की थी।दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड अभी मौजूद नहीं है क्योंकि दोनों ही टीम पहली बार आपस में भिड़ रही है।

गुजरात के पास है अद्भुत फिनिशर्स

पहले डेविड मिलर, फिर राहुल तेवतिया उसके बाद राशिद खान। इन 3 नामों के होने के कारण हार्दिक पांड्या आराम से उपरी क्रम में बल्लेबाजी कर पा रहे हैं और 9 मैचों में 309 रन बना चुके हैं। तेवतिया और राशिद ने तो अंतिम 2 गेंदो पर 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई है।

ऊपरी क्रम की धीमी शुरुआत

हालांकि हैदराबाद से हुए मुकाबले में टीम ने पहले पॉवरप्ले में 59 रन बनाए थे लेकिन इससे पहले हुए मैचों में मैथ्यू वेड,ऋद्धीमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने तेजी से रन नहीं बनाए। बैंगलोर से हुए मैच में भी साहा और गिल की जोड़ी ने 46 रन ही बनाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी गुजरात ने पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 42 रन बनाए थे। यह ही एकमात्र कमजोरी इस टीम के साथ दिख रही है।

मुंबई के मध्यक्रम में कुछ बल्लेबाजों ने जगाया विश्वास

मुंबई ने जैसा खेल दिखाया है उसमें कोई खास बात या ताकत ढूंढना बहुत की मुश्किल है। लेकिन फिर भी मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाज जैसे सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस में से कोई एक अच्छी पारी खेलता ही है। पिछले मैच में  मुंबई का लंबे समय बाद जो खाता खुला उसका श्रेय इन ही बल्लेबाजों को जाना चाहिए।

मुंबई की गेंदबाजी का बुरा हाल

वैसे तो मुंबई की सलामी बल्लेबाजी ने नाक कटाई है लेकिन गेंदबाजी मुंबई की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी साबित हुई है। जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए है। फिर चाहे वह डेनियल सेम्स हो मुरुगन अश्विन या फिर जयदेव उनादकट। इस कारण टीम ने 1 बाएं हाथ का स्पिनर और एक तेज गेंदबाज दल में शामिल किया है।

इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

मुंबई से गुजरात आए हार्दिक पांड्या अभी तक वह 9 मैचों में 111 गेंदो में 140 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। औसत भी 35 का है और इकॉनोमी भी 7.57 की है जो टी-20 के हिसाब से ठीक है।वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 9 मैच में 44 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से वह 309 रन बना चुके हैं। कल उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी।

गुजरात के लेग स्पिनर राशिद ख़ान भले ही गेंदबाज़ी में अपनी सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में नहीं हों, उन्होंने बल्ले से 40(21) और 31*(11) की पारियां खेली हैं। उन्होंने 10 मैचों में 6.92 के इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं। मुंबई ​के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 मैचों में 5.73 के इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।

पिछले सीज़न के मुक़ाबले डेविड मिलर को इस बार दूसरा रोल दिया गया है, जहां वह मध्य ओवरों में बल्लेबाज़ कर रहे हैं। उन्होंने मध्य ओवरों में केवल तीन बार आउट होते हुए 138 गेंद में 183 रन बनाए हैं।

मुम्बई के सूर्यकुमार यादव अपने पसंदीदा तीसरे नंबर के स्थान पर लौट आए हैं। उन्होंने इस स्थान पर खेलते हुए आईपीएल में 32.13 के औसत से 1157 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बार रन बनाने के मामले में निरंतरता दिखाई है, जहां हर बार उन्होंने 30 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं।

मुम्बई के तिलक वर्मा इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने नौ मैचों में 43.85 के औसत से 307 रन बनाए हैं। वह स्पिन को बहुत ही अच्छा खेलते हैं, जहां उन्होंने उनके ख़िलाफ़ 150.45 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बाए हैं।

मुंबई के ओपनर इशान किशन ने कुछ मैचों में स्कोर नहीं करने के बाद पिछले मैच में राजस्थान के ख़िलाफ़ इशान ने 18 गेंद में 26 रन की पारी खेली थी। इसी मैदान पर सीज़न की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 48 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए थे।

टीम इस प्रकार हैं :

गुजरात टाइटन्स :अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन, यश दयाल।

मुंबई इंडियन्स:रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख
More