Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों को मिलेगी कोलकाता टीम में जगह, फिंच और कमिंस के लिए राह मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kolkata Knight Riders
, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (18:07 IST)
कोलकाता की टीम का यह साल खासा अच्छा जा रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है। टीम 3 में से अपने 2 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर काबिज है। हालांकि अब उनके सामने चयन की समस्या आने वाली है।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब लगभग खत्म होने को है। इस सीरीज में अब सिर्फ 5 अप्रैल को खेला जाने वाला एकमात्र टी-20 मैच बचा हुआ है। ऐसे में एरॉन फिंच और पैट कमिंस जिनको मेगा नीलामी में कोलकाता ने खरीदा था आईपीेएल के लिए अपनी टीम से जुड़ेंगे।  हालांकि दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों एरॉन फिंच (वनडे और टी-20 ) और पैट कमिंस (टेस्ट) के लिए कोलकाता टीम की अंतिम ग्यारह में शामिल होना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।

फिंच का है बुरा फॉर्म

शनिवार को लाहौर में फ़िंच लगातार दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और ऐसा उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार हुआ है।फ़िंच ने 2022 में अपनी पिछली आठ अंतर्राष्ट्रीय पारियों में केवल 101 रन बनाए हैं।
Kolkata Knight Riders

हालांकि फिंच को कोलकाता के सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेंकटेश अय्यर के साथ खेलना था। लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा कि उन्हें यह मौका जल्द मिलने वाला है। वेंकटेश अय्यर के साथी अजिंक्य रहाणे ने आईपीेएल के पहले मैच में कुछ अच्छे हाथ दिखाए थे। दूसरे और तीसरे मैच में वह सस्ते में आउट हो गए। लेकिन ऐसा लगता नहीं की श्रेयस इतनी जल्दी जीत रही अंतिम 11 से खिलवाड़ करना चाहेंगे।

इस समय कोलकाता खासा प्रभावित कर रही है और 4 विदेशी खिलाड़ी अंतिम 11 का हिस्सा है। इसमें से सैम बिलिंग्स, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और टिम साउदी है। फिंच का अंतिम 11 में शामिल होने का मतलब है कि सैम बिलिंग्स या फिर आंद्रे रसेल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
Kolkata Knight Riders

पैट कमिंस की भी जगह नहीं बन रही

हालांकि पैट कमिंस का फॉर्म तो खराब नहीं है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उमेश यादव के बाद इस सत्र में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। अब तक वह इस टूर्नामेंट में 5 विकेट ले चुके हैं। पैट कमिंस को अगर श्रेयस अय्यर टीम में शामिल करते हैं तो उन्हें टिम साउदी को बैंच पर बैठाना पड़ेगा। जिस पर कई सवाल उठ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस हनुमान भक्त स्पिनर ने चटका डाले बांग्लादेश के 7 विकेट, बना मैन ऑफ द मैच (वीडियो)