IPL 2021 में संजू सैमसन ने जब भी बनाए 50+, राजस्थान को करना पड़ा हार का सामना

Webdunia
बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (16:42 IST)
संजू सैमसन शिखर धवन के साथ औरेंज कैप के लिए दिलचस्प जंग लड़ रहे हैं। हैदराबाद से हुए मैच में उन्होंने शिखर धवन को 3 रनों से पछाड़कर औरेंज कैप अपने सिर पर सजाई थी। लेकिन कल शिखर धवन ने चौका जड़ते साथ ही फिर औरेंज कैप वापस पा ली।

आज अगर संजू सैमसन बैंगलोर के खिलाफ 23 रन बना लेते हैं तो वह औरेंज कैप वापस पा लेंगे। हालांकि पहले राजस्थान उनके बुरे फॉर्म से परेशान थी और अब उनके अच्छे फॉर्म से परेशान है।

दरअसल बात यह है कि आईपीएल 2021 के जितने भी मैचों में संजू सैमसन ने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं तो टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम मैनेजमेंट सोच रहा है कि यह प्रार्थना करें की संजू सैमसन बड़ी पारी खेलें या यह कि वह जल्दी पवैलियन लौटें। ऐसा तीन बार हो चुका है।

पंजाब के खिलाफ शतक हुआ बेकार

संजू सैमसन के करियर के पहले IPL शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर वाले रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल कप्तानी पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी थी।

अर्शदीप के अंतिम ओवर में रॉयल्स को 13 रन का लक्ष्य हासिल करने से रोका था। पहली तीन गेंद पर सिर्फ दो रन बने लेकिन चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया था। पांचवीं गेंद खाली गई जबकि अंतिम गेंद पर सैमसन ने बाउंड्री पर कैच थमा दिया था।

दिल्ली के खिलाफ भी लड़ाया अकेला किला

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लगातार विकेट गिर रहे थे। सिर्फ एक छोर पर कप्तान संजू सैमसन खड़े थे। संजू सैमसन की 53 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी भी राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रन की हार से बचाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। उन्होंने इस पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा था।

हैदराबाद के खिलाफ बनाए 82 रन हुए बेकार

हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में जहां दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे संजू सैमसन ने प्रहार जारी रखा और उन्होंने 57 गेंदो में 82 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनको सिद्दार्थ कॉल ने जैसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया। लेकिन कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान 164 रनों तक पहुंच पायी।

हालांकि इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने टीम को जल्द विकेट नहीं दिलवाए और टीम 7 विकेट से मैच हार गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

Share Market : Sensex पहली बार 84 हजार के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अगला लेख
More