IPL 2021:पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

Webdunia
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (18:54 IST)
पंजाब किंग्स ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, स्पिनर मुर्गन अश्विन की जगह रवि विश्नोई को आज मौका दिया है। वहीं मुंबई इंडियन्स ने पिछले मैच से अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है। 
 
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा भी संतुष्ट नजर आ रहे थे क्योंकि वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। गौरतलब है कि इस पिच पर अब तक खेले गए 8 मैच में 5 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 3 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
<

Toss Update: Captain @klrahul11 wins the toss and he says that @PunjabKingsIPL will bowl first against @mipaltan https://t.co/NMS54FiJ5o #VIVOIPL #PBKSvMI pic.twitter.com/rdTLV53lvn

— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2021 >पांच बार की आईपीएल विजेता और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल 14 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम करो या मरो वाली स्थिति में होगी। पंजाब के लिए इस मुकाबले को जीत कर दो बहुमूल्य अंक हासिल करना बेहद जरूरी है। अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहता है तो उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना और बढ़ जाएगी।
 
यह मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि मुंबई और पंजाब दोनों अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुंबई अपने स्वभाव के अनुसार जबरदस्त वापसी कर सकती है। यहां मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 137 के स्कोर काे डिफेंड करने में उसने जी जान लगा दी थी, लेकिन दिल्ली मैच की पांच गेंदें शेष रहते हुए छह विकेट से यह मुकाबला जीत गई थी, जबकि पंजाब को यहां बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद ने पंजाब को आठ गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से हरा दिया था।


टीमें इस प्रकार हैं :
 
 
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन ​डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
 
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, शाहरुख खान, मोइजेस हेनरिक्स, फैबियन एलन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More