धोनी का स्टाइल, चेन्नई की जीत, स्टेडियम की छत पर गेंद पहुंची तो फैंस हुए खुश

Webdunia
गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (23:33 IST)
जब ऐसा लग रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला अब शांत हो जाएगा तब ही महेंद्र सिंह धोनी ने ऐलान कर दिया कि उनमें वह ही पुरानी छक्का मारने की काबिलियत बाकी है और उम्र कम से कम उनके लिए तो एक संख्या है।

चेन्नई ने हैदराबाद को 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन पर रोका और 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर जीत हासिल की और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विजयी छक्का मारा और टीम को 11 मैचों में नौंवीं जीत दिलाई।

चेन्नई के लिए उसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि कैरेबियाई आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 37 रन पर एक विकेट और रवींद्र जडेजा ने तीन ओवर में मात्र 14 रन देकर एक विकेट लिया।

हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 46 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन की सर्वाधिक पारी खेली। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद दोनों ने 18-18 रन बनाये। अभिषेक ने 13 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि समद ने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। अफगानी खिलाड़ी राशिद खान ने 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाये।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने 11 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 11 रन बनाये और उन्हें ब्रावो ने पगबाधा किया। ओपनर जैसन रॉय सात गेंदों में दो रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। प्रियम गर्ग 10 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए जबकि जैसन होल्डर पांच गेंदों में पांच रन बनाकर बॉउंड्री पर दीपक चाहर के हाथों बेहतरीन कैच के जरिये आउट हुए।

चेन्नई की टीम पिछले सत्र में प्लेऑफ की होड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी लेकिन इस बार वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। चेन्नई के कप्तान धोनी अपनी आदत की तरह मैच को आखिरी ओवर तक ले गए और सिद्धार्थ कौल के इस ओवर की चौथी गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से जबरदस्त छक्का मारकर मैच समाप्त किया।

चेन्नई को मैच में ऋतुराज गायकवाड और फाफ डू प्लेसिस ने ओपनिंग साझेदारी में 10.1 ओवर में 75 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी । गायकवाड ने 38 गेंदों पर 45 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। जैसन होल्डर ने गायकवाड का विकेट लिया। मोईन अली 17 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। राशिद की गेंद मोईन के पैर से लगकर गिरी और स्टंप्स में घुस गयी।

होल्डर ने 16वें ओवर में सुरेश रैना को दो रन पर पगबाधा किया और अपने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डू प्लेसिस को कौल के हाथों कैच करा दिया। डू प्लेसिस ने 36 गेंदों पर 41 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। अम्बाती रायुडू ने 13 गेंदों पर नाबाद 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 14 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

बाला साहेब और सावरकर का अपमान करने वालों का साथ दे रहे उद्धव : अमित शाह

FPI ने 5 सत्रों में निकाले 20,000 करोड़, शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा अगला हफ्ता?

LIVE: खरगे ने जारी किया MVA का घोषणापत्र

महाराष्ट्र में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों की कर्ज माफी का किया ऐलान

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

अगला लेख
More