Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मैक्सवेल से लेकर बाउचर मान रहे हैं यह IPL है टी-20 विश्वकप से पहले फॉर्म पाने का बेहतरीन मौका

हमें फॉलो करें मैक्सवेल से लेकर बाउचर मान रहे हैं यह IPL है टी-20 विश्वकप से पहले फॉर्म पाने का बेहतरीन मौका
, बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (20:47 IST)
दुबई:ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन से इन्हीं स्थलों पर अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिये मुकाबला थोड़ा बराबरी का हो जाएगा।

आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में बहाल होगा। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इसे मई में बीच में स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल समाप्त होने के बाद 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन भी यूएई में ही होगा।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलने वाले मैक्सवेल ने आईसीसी-क्रिकेट.कॉम से कहा, ‘‘यूएई में टूर्नामेंट के आयोजन से मुकाबला थोड़ा बराबरी का हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शायद इससे चीजें थोड़ा आसान हो जाती हैं क्योंकि वहां घरेलू मैदान जैसा फायदा नहीं मिलेगा। आईपीएल वहां खेला जा रहा है जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे जो बाद में विश्व कप में भी खेलेंगे इसलिए मुझे लगता है कि परिस्थितियां सभी के लिये समान होंगी।’’

आस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी जैसे स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिन्स आदि पिछले कुछ समय से नहीं खेले हैं लेकिन वे आईपीएल में मैदान पर वापसी करेंगे।

मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में खेलने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और उन्हें यहां तैयारी का अच्छा मौका मिलेगा। उन्हें इन परिस्थितियों में कुछ मैच खेलने को मिलेंगे। यह हमारे बल्लेबाजों के लिये बहुत अच्छा होगा। ’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘जब तक टूर्नामेंट शुरू होता है तब तक हमारे गेंदबाज पूरी लय में लौट आएंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रत्येक यहां खेलने के लिये बेताब है।’’

आस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक ग्रुप में रखा गया है।

अपने कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में आस्ट्रेलिया को हाल में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ छह मैचों से केवल एक में जीत मिली लेकिन मैक्सवेल को पूरा विश्वास है कि बड़े टूर्नामेंट में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हम सभी इसके लिये तैयार है। आप देखिये कि हमारे पास कितने अच्छे खिलाड़ी है। हमारी टीम में मैच विजेताओं की भरमार है और जब उनका दिन होता है तो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। ’’
webdunia

आईपीएल में यूएई के हालात की जानकारी से दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप में मदद मिलेगी : बाउचर

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर को उम्मीद है कि टी20 विश्व कप टीम के उनके खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हालात की जानकारी हासिल करेंगे जिससे उन्हें आईसीसी प्रतियोगिता के दौरान मदद मिलेगी।

उन्होंने साथ ही कहा कि उनके खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सही समय पर फार्म के शिखर पर पहुंचना होगा।

 बाउचर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने के लिये जाने वाले खिलाड़ियों से हमने बात की है। उन्हें काफी अनुशासित रहना होगा और महसूस करना होगा कि बतौर इकाई हमें सही समय पर शिखर पर पहुंचना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे उन परिस्थितियों में खेलने के बारे में कुछ सूचना भी इकट्ठी करेंगे जो उन्हें बड़े टूर्नामेंट (टी20 विश्व कप) के लिये तैयार करेगी और अगर वे खुद का सही ढंग से प्रबंधन कर पाते हैं और नेट पर अच्छा समय बिता पाते हैं और वहां की परिस्थितियों के अनुरूप हो पाते हैं तो इससे हम अच्छी स्थिति में होंगे। ’’

 आईपीएल मई में बायो-बबल में कई कोविड-19 मामलों के सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया था जो अब 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेला जायेगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी कहा था '10 विकेट लूंगा', अब टी-20 विश्वकप में भारत को हराने की बात कर रहा है यह पाक गेंदबाज