Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2021 में लगातार 4 मैच हारने वाली पहली टीम बनी कोलकाता, यह हैं RR vs KKR मैच की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें IPL 2021 में लगातार 4 मैच हारने वाली पहली टीम बनी कोलकाता, यह हैं RR vs KKR मैच की 10 बड़ी बातें
, रविवार, 25 अप्रैल 2021 (00:01 IST)
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस (23 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 42 रन की धैर्यपूर्ण पारी से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हराकर पांच मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
 
 
राजस्थान ने कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 18.5 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाकर जीत अपने नाम की। कप्तान इयान मोर्गन की कोलकाता टीम को इस हार के साथ पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में आठवें औरअंतिम टीम स्थान पर खिसक गयी है। आइए जान लेते हैं राजस्थान और कोलकाता के बीच हुए इस मैच की 10 बड़ी बातें।
 
1) कप्तान संजू सैमसन ने इस सीजन में सर्वाधिक चौथी बार टॉस जीता। 
 
2) इयॉन मॉर्गन बिना गेंद खेले 0 पर आउट होने वाले इस सीजन के पहले कप्तान और दूसरे बल्लेबाज बने।
 
3) क्रिस मॉरिस ने कोलकाता के 4 विकेट लिए, यह इस सीजन में राजस्थान की ओर से अब तक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
 
4) दोनों ही टीम के बल्लेबाजों में से किसी ने अर्धशतक नहीं लगाया। आईपीएल 2021 का यह पांचवा ऐसा मैच है।
 
 
5) पूरे मैच में सिर्फ 1 स्पिनर को ही विकेट मिला। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए।
 
6) राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर पॉवरप्ले में विकेट गंवाया। इस सीजन ऐसा कोई भी मैच नहीं हुआ है जिसमें राजस्थान ने 1-6 ओवर के बीच विकेट ना गंवाया हो।
 
7) आईपीएल 2021 में लगातार 4 मैच हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पहली टीम हो गई है।
 
 
8) वानखेड़े कोलकाता के लिए लगातार दुर्भाग्यशाली साबित हो रहा है। 2012 से कोलकाता यहां पर मैच नहीं जीती है।
 
9) इयॉन मॉर्गन की कप्तानी में कोलकाता को यह आठवीं हार मिली है। मॉर्गन की कप्तानी में टीम सिर्फ 4 मैच जीत सकी है। 

10)क्रिस मॉरिस ने आंद्रे रसेल को आईपीएल में चौथी बार आउट किया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2021: राजस्थान ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया