IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

Webdunia
रविवार, 11 अप्रैल 2021 (00:48 IST)
उस्ताद और शागिर्द के मुकाबले में बाजी शागिर्द ने मारी जब ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया।
 
पहले ऋषभ पंत ने टॉस जीता फिर कप्तानी में अपने जौहर दिखाए और अंत में विजयी शॉट मारकर दिल्ली को जीत दिलायी। हालांकि ऋषभ पंत क्रीज पर तब आए जब जीत की औपचारिकता बाकी थी। 
 
तारीफ योग्य बात यह है कि दिल्ली के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेले थे। पिछले सीजन में 52 विकेट निकालने वाले रबाड़ा और नोर्त्जे इस मैच का हिस्सा नहीं थे। अक्षर पटेल क्वार्ंटाइन गुजार रहे हैं। लेकिन जिस आसानी से दिल्ली ने यह मैच अपने नाम किया है उससे दिल्ली इस कप की प्रबल दावेदार बन गई है।
 
दिल्ली के लिए कुछ खिलाड़ियों ने इस मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाई। नजर डालते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने दिल्ली को दी आईपीएल 2021 में विजयी शुरुआत
<

Avesh Khan and Chris Woakes strike. #CSK openers are back in the hut in quick succession.

Live - https://t.co/JzEquks8qB #CSKvDC #VIVOIPL pic.twitter.com/x5at1jwFFV

— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021 >
आवेश खान-  ऐसा लगता है कि आईपीएल 2021 में रोज नए नाम चमकेंगे। कल हर्षल पटेल थे तो आज आवेश खान। टीम में जगह मिलने पर आज आवेश खान ने भरपूर फायदा उठाया। अगले मैच में अगर प्रमुख गेंदबाज फिट भी हो जाते हैं तो खान को बैंच पर बिठाने से पहले टीम को सोचना होगा।
 
आवेश खान ने सबसे पहले आईपीएल 2020 में चेन्नई की ओर से रनों का ढेर लगाने वाले फॉफ ड्यू प्लेसिस को खाता भी नहीं खोलने दिया और पगबाधा आउट कर दिया। पारी के अंत में उन्होंने धोनी को भी खाता नहीं खोलने दिया और दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। यह विकेट वह बहुत लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।
आवेश खान ने 4 ओवर के स्पेल में 6 से भी कम इकॉनोमी के साथ 23 रन दिए और 2 विकेट लिए। 
 
अर्धशतक पर पहुंचने से पहले उन्होंने कुछ गैर जिम्मेदाराना शॉट्स लगाए लेकिन उन्हें 2 जीवनदान मिल गए जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। अपना विकेट गंवाने से पहले पृथ्वी ने मुंबई में दिल्ली के लिए जीत की बुनियाद रख दी। उन्होंने 38 गेंदो में 72 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 
<

Dream11 GameChanger of the Match between @ChennaiIPL and @DelhiCapitals is Shikhar Dhawan.@Dream11 #TeamHaiTohMazaaHai #VIVOIPL pic.twitter.com/LLai5gd6KM

— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021 >
शिखर धवन- धवन का खेल आज शिखर पर था। पिछले सत्र में 618 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे शिखर धवन ने भी अपने साथी की तरह तेज रन बनाए। उन्होंने स्पिनरों को लेग साइड मेंहवाई तो तेज गेंदबाजों को ऑफ साइड में जमीनी शॉट्स मारे।
 
शॉ के आउट होने के बाद भी उन्होंने चेन्नई को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया। धवन शतक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया । धवन ने 54 गेंद में 85 रन बनाये जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल थे।उन्हें अपनी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। (वेबदुनिया डेस्क)
 
Show comments

LIVE: एकनाथ शिंदे बोले, सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, पीएम मोदी का फैसला मान्य

जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG

इन्दौर में नारी शक्ति को समर्पित 5 दिवसीय सेवा मेला 28 नवंबर से लालबाग में

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

More