दुबई:IPL तालिका में पहले स्थान पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स और दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को यहां होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें शीर्ष स्थान पर पहुंचने पर लगी होंगी।
चेन्नई और दिल्ली दोनों के बीच यह मुकाबला इस आईपीएल का 50वां मैच होगा और इसके साथ ही टूर्नामेंट में मैचों का अर्धशतक भी पूरा हो जाएगा। दोनों टीमों के 12 मैचों में नौ जीत और तीन हार के बाद 18 -18 अंक हैं लेकिन चेन्नई बेहतर रन औसत के आधार पर पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है। चेन्नई का नेट रन रेट +0.829 है जबकि दिल्ली का नेट रन रेट +0.551 है।
शनिवार को दिल्ली ने अपने मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से पराजित किया था जबकि चेन्नई को बड़े स्कोर वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच पहले चरण में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ था जिसमें दिल्ली ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।
चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाये थे जबकि दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 85 रन की बदौलत 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की थी।
टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिं धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।