चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। दिल्ली से अपना पहला मैच गंवा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को पहली जीत की दरकार है वहीं पंजाब किंग्स यह मैच जीतकर आगे की मुश्किलें आसान करना चाहेगी क्योंकि कागज पर वह बेहतर है।
मुंबई में खेले जाने वाले वानखेड़े स्टेडियम में बाद में बल्लेबाजी के दौरान ओस की मौजूदगी ही टॉस जीतने वाले कप्तान का निर्णय प्रभावित करती है। इस कारण महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पंजाब किंग्स- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, डीपेंद्र हुड्डा, शाहरुख खान, जाए रिचर्डसन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स :महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, मोईन अली।