Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित घर वापसी का भरोसा दिया, फ्रेंचाइजियों से कहा- बायोबबल में सुरक्षित हैं खिलाड़ी

हमें फॉलो करें BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित घर वापसी का भरोसा दिया, फ्रेंचाइजियों से कहा- बायोबबल में सुरक्षित हैं खिलाड़ी
, मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (23:17 IST)
नई दिल्ली/ मेलबोर्न। भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार भारत से सभी सीधी उड़ानों को 15 मई तक तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दिया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने का इंतजाम खुद करने का निर्देश दिया जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के सुरक्षित स्वदेश वापसी का भरोसा दिया। बीसीसीआई का यह बयान 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्वदेश लौट जाने के बाद आया है।

 
राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्ड्सन और एडम जंपा ने आईपीएल से हटने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण मंगलवार को भारत से सभी सीधी उड़ानों को 15 मई तक तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दिया। सीसीआई सीओओ हेमांग अमीन ने खिलाड़ियों को संबोधित पत्र में कहा कि हम जानते हैं कि आप में से कई इस बात को लेकर आशंकित हैं कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद स्वदेश कैसे लौटेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से सब कुछ करेगा कि आप अपने गंतव्य तक बिना किसी रुकावट के पहुंचे। बीसीसीआई स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहा है तथा टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आपको स्वदेश पहुंचाने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। पत्र में आगे कहा गया है कि हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बीसीसीआई के लिए तब तक टूर्नामेंट समाप्त नहीं होगा जब तक आप सकुशल अपने घर नहीं पहुंच जाते।

 
भारत में पिछले कुछ दिनों से 3 लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा ऑक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण दवाईयों की कमी के कारण स्वास्थ्य ढांचा चरमरा रहा है। अमीन ने खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में बने रहने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसा कि आपमें से कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हम थोड़े समय के लिए भी लोगों का ध्यान तमाम परेशानियों से हटाने में सफल रहते हैं तो हम अहम भूमिका निभाते हैं। जब आप मैदान पर उतरते हो तो उन लाखों लोगों में उम्मीद जगाते हो जो उसे देख रहे हैं।
 
अमीन ने कहा कि यदि आप एक मिनट के लिए भी किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हो तो आपने अच्छा काम किया है। आप पेशेवर हो और जीत के लिए खेलते हो लेकिन इस बार आप इससे भी अधिक महत्वपूर्ण काम कर रहे हो। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से आईपीएल समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। लिन ने न्यूज क्रॉप मीडिया से कहा कि हर आईपीएल अनुबंध का से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 10 प्रतिशत हिस्सा मिलता है। क्या इस साल हम टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उस पैसे का इस्तेमाल चार्टर विमान पर खर्च कर सकते है?
 
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने खिलाड़ियों के स्वदेश वापसी में सरकार की ओर से मदद की संभावना को नकारते हुए मंगलवार को कहा कि आईपीएल में भाग ले रहे उनके देश के क्रिकेटरों को स्वदेश लौटने के लिए अपना इंतजाम खुद करना होगा। मॉरिसन ने 'द गॉर्जियन' अखबार से कहा कि वे वहां निजी यात्रा पर गए हैं। यह किसी ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हिस्सा नहीं है। वे अपने स्वयं के संसाधनों से वहां पहुंचे है, वे उन संसाधनों का भी उपयोग कर रहे हैं। मुझे यकीन है, वे अपनी व्यवस्था के अनुसार ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।

 
आईपीएल बायो बबल से बाहर की इस संकट पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या लीग को जारी रखना चाहिए और आयोजकों तथा इस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सहानुभूति व्यक्त करने के लिए कुछ करना चाहिए।कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 'पीएम केयर्स फंड' में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका यह कदम दूसरों को भी प्रेरित करेगा।
 
कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें सलाह दी गई है कि इंडियन प्रीमियर लीग के जारी रहने से इस मुश्किल समय में लोगों को कुछ घंटे का आनंद मिल रहा है। उन्होंने कहा था कि जब आप मैदान पर उतरते है तो आप लाखों लोगों की उम्मीद जगाते है। ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी लीग में हैं। उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा स्टालेकर भी यहां हैं।
 
8 टीमों की इस प्रतियोगिता को दर्शकों के बिना छह स्थलों पर खेला जा रहा है। बायो-बबल (जैव-सुरक्षा) को मजबूत बनाने के लिए अब टीमों के होटल से बाहर से खाना मंगवाने पर रोक लगा दी गई है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के भी कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई चिंता नहीं जताई है। उनके बोर्ड ने हालांकि कहा है कि वे स्थिति का लगातार अकलन कर रहे है। आईपीएल फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
 
बायोबबल में सुरक्षित हैं : बीसीसीआई ने सभी 8 आईपीएल टीमों को आश्वस्त किया है कि वे बायो-बबल में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं बीसीसीआई ने साथ ही टीमों से कहा है कि वे इस बार जीतने के लिए नहीं खेलेंगे, बल्कि इससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण मानवता के लिए खेलेंगे। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर एक की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है। उसने यह भी पुष्टि की है कि भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के बावजूद आईपीएल होगा और निर्धारित 30 मई को समाप्त होगा। बीसीसीआई आईपीएल के शेष हिस्सों के लिए बायो-बबल को मजबूत कर रहा है।
 
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई देशों की ओर से भारत पर यात्रा प्रतिबंध की घोषणा के साथ विभिन्न टीमों के कई विदेशी खिलाड़ियों ने घर वापस लौटने का विकल्प चुना है, क्योंकि उनके सामने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद घर वापस लौटने और कई सवाल खड़े हैं। बीसीसीआई के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने मंगलवार को सभी आईपीएल टीमों को ई-मेल भेजकर उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ आईपीएल बायो-बबल को बरकरार रखने के लिए उठाए जाने वाले ऐहतियाती कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
 
अमीन ने ई-मेल में कहा कि मैं आपको ऐसे समय में पत्र लिख रहा हूं जब भारत को अपनी स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर जारी है, हम समझते हैं कि भारत में सामान्य स्थिति और कुछ क्रिकेटरों की वापसी के बारे में कुछ आशंकाएं और चिंताएं हैं। अमीन ने फ्रेंचाइजियों से कहा कि हम खिलाड़ियों द्वारा लिए गए फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं और हर तरह से उनका समर्थन करते हैं।

साथ ही हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आप बायो-बबल के अंदर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी भी आशंका और चिंताओं को दूर करने के लिए हम टूर्नामेंट में सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए अपने बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) को और मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में, हमने अतिरिक्त सतर्क रहने के लिए अपने बायो-बबल में टेस्ट को बढ़ाया है। हर 5 दिन में निर्धारित टेस्ट के बजाय अब हम हर दो दिन में एक टेस्ट करते हैं। इसके अलावा पहले हमने टूर्नामेंट में आपके संबंधित होटलों के बाहर से भोजन वितरण की अनुमति दी थी, लेकिन अब इन विशेषाधिकारों को भी वापस ले लिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिविलियर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी, बेंगलुरु ने दिल्ली को दिया 171 रनों का लक्ष्य