Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 13: 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बने विराट-डीविलियर्स

हमें फॉलो करें IPL 13: 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बने विराट-डीविलियर्स
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (17:29 IST)
शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की जोड़ी आईपीएल के इतिहास में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। बेंगलुरु का सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला हुआ था, जहां विराट और डीविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी की थी और अपनी टीम को 194 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था।
डीविलियर्स ने 33 गेंदों में नाबाद 73 और विराट ने 28 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। बेंगलुरु ने यह मैच जीता। विराट और डीविलियर्स आईपीएल में 10 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं, जो आईपीएल इतिहास की सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट और क्रिस गेल हैं जिन्होंने 9 बार शतकीय साझेदारी की है।
 
शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6 बार शतकीय साझेदारी की है। हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो औऱ वॉर्नर के बीच 5 बार जबकि कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर तथा रॉबिन उथप्पा के बीच 5 बार शतकीय साझेदारी हुई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट