Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी तुषार देशपांडे व ललित यादव IPL में पहचान बनाने को तैयार

हमें फॉलो करें दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी तुषार देशपांडे व ललित यादव IPL में पहचान बनाने को तैयार
, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (15:13 IST)
दुबई। युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कगिसो रबाडा और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखना चाहते हैं जबकि टीम के उनके साथी खिलाड़ी ललित यादव इस टूर्नामेंट के पिछले सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहते हैं।
मुंबई के दाएं हाथ के 25 साल के देशपांडे ने रणजी के 20 मैचों में 50 विकेट लिए हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि काविड-19 महामारी के कारण 6 महीने तक खेल से दूर रहने के बाद वे वापसी कर रहे हैं।
 
यहां आईसीसी अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान देशपांडे ने कहा कि यह मेरा पहला आईपीएल है इसलिए यह हमेशा खास रहेगा। मेरे लिए जो चीज इसे और विशेष बनाती है, वह है कि मुझे वह करने को मिल रहा है, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह गेंदबाजी है। मैं लगभग 6 महीने बाद गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए यह एक अलग चुनौती है।
 
उन्होंने कहा कि टीम के सभी गेंदबाजों को आईपीएल का अनुभव है और वे सभी मेरे सीनियर हैं। ईशांत और रबाडा जैसे लोगों के होने से मेरे जैसे पहली बार लीग का हिस्सा बनने वाले गेंदबाजों के लिए मददगार होगा। मध्यक्रम के बल्लेबाज यादव को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है और वह कामचलाऊ ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी है। उनका मानना है कि कैपिटल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों को सही मंच मिलता है।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को युवाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है। हमारी टीम में इसके कई उदाहरण हैं। हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की प्रतिभा को दिल्ली की टीम ने ही पहचाना।
यादव ने 30 टी-20 मैचों में 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा कि इसलिए यह निश्चित रूप से मेरे लिए सही मौका है। मैं बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने की ओर आगे बढ़ना चाहता हूं, जैसा उन्होंने किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US Open : सेरेना विलियम्स की आसान जीत, एंडी मरे और ग्रिगोर दिमित्रोव हारे