चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलेंगे। आईपीएल के मुकाबलों की शुरुआत 19 सितंबर से शुरू होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के ट्वीट के मुताबिक रैना व्यक्तिगत कारणों से चलते यूएई से लौट आए हैं और वे इस बार आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। CSK के सुरेश रैना और उनके परिवार के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि वे आईपीएल खेलते रहेंगे। इसी के चलते रैना आईपीएल के अभ्यास शिविर में भी शामिल हुए थे।
सीएसके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन का बयान ट्वीट कर बताया, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।‘
सीएसके की टीम पहले ही परेशानी में है। भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद टीम ने अपना पृथकवास 1 सितंबर तक बढ़ा दिया।