Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL-13 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बरकरार रखना चाहते हैं जीत की लय

हमें फॉलो करें IPL-13 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बरकरार रखना चाहते हैं जीत की लय
, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (01:47 IST)
Photo: UNI
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ 59 रन की जीत से अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है।
 
दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस (26 गेंद, 2 छक्के, 6 चौके, नाबाद 53) और ऋषभ पंत (37) के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की बदौलत 4 विकेट पर 196 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (42) और शिखर धवन (32) ने भी उपयोगी पारियां खेंली।
 
इसके जवाब में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (24 रन पर 4 विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (18 रन देकर 2 विकेट), एनरिच नोर्त्जे (22 रन पर दो विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (26 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।
 
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘5 में से 4 मैच जीतना शानदार है और इसके लिए खिलाड़ियों को बधाई। हम बड़ी जीत के इरादे से उतरे थे और ऐसा करने में सफल रहे। उम्मीद करते हैं कि आगामी मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखने में सफल रहेंगे।’ अय्यर ने कहा कि उनकी रणनीति स्वच्छंद और निडर होकर खेलने की थी।
 
दिल्ली के कप्तान ने कहा, ‘दबाव के समय खिलाड़ियों ने अच्छा जज्बा दिखाया। हमारी रणनीति स्वच्छंद और निडर होकर खेलने की थी। हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो ऊर्जा से भरे हैं। हमें बस मैदान पर उतरकर अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाना है।’ 
 
अय्यर ने जीत का श्रेय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी एक का पक्ष नहीं लूंगा। हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया।’
 
स्टोइनिस और पंत ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे दिल्ली की टीम अंतिम सात ओवर में 94 रन बटोरने में सफल रही।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका दिया।
 
कोहली ने कहा, ‘चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। उनकी शुरुआत शानदार रही और फिर अगले आठ ओवर में हम वापसी करने में सफल रहे लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी हमारे हाथ से निकल गई।’ कोहली को मलाल है कि उनकी टीम का क्षेत्ररक्षक भी अच्छा नहीं रहा। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने की जरूरत है। हमने मुश्किल कैच नहीं बल्कि बिलकुल आसान कैच टपकाए। एक बार फिर हम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे।’
 
आगामी मैचों में टीम में बदलाव की संभावना पर कोहली ने कहा, ‘क्रिस आज भी खेलने के काफी करीब थे लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाए। अगले मैच से पहले हमारे पास 4 दिन का समय है और उम्मीद है कि वह उस मैच के लिए तैयार रहेंगे।’
 
मैन आफ द मैच चुने गए अक्षर ने कहा कि वह पावर प्ले में गेंदबाजी के लिए तैयार थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा, ‘‘विकेट से गेंद धीमी आ रही थी और मैं पावर प्ले में गेंदबाजी करने के लिए तैयार था और मैंने इसके लिए तैयारी भी की थी।'  उन्होंने कहा, ‘मैंने योजना बनाई थी कि मैं गेंद की गति में विविधता लाऊंगा और लाइन तथा लेंथ में भी बदलाव करूंगा।’
 
सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, चोटिल भुवनेश्वर आईपीएल-13 से बाहर
दुबई, 05 अक्टूबर (वार्ता) आईपीएल के लिए सोमवार को लगातार दूसरी बुरी खबर है। दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिन अमित मिश्रा के चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के बाकी सत्र से बाहर हो गए।
 
भुवनेश्वर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह गत दो अक्टूबर को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 19वें ओवर के दौरान चोटिल हुए थे और एक गेंद डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। खलील अहमद ने उनका ओवर पूरा किया था।
 
भुवनेश्वर की चोट कैसी है इस पर अभी जानकारी आना बाकी है। भुवनेश्वर ने इस सत्र के अपने चार मुकाबलों में 6.98 के इकोनॉमी रेट से तीन विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर का इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होना कप्तान डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : विराट का 'चैलेंज' ध्वस्त कर दिल्ली चोटी पर, नई जर्सी पर अंकित हुई 'जीत की छाप'