IPL 2020 : स्टोक्स का सैमसन बनना लुभा गया

नरेन्द्र भाले
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कप्तान पोलार्ड के माथे की शिकन उस समय दूर हुई, जब निरंतरता की मिसाल बने क्विंटन डिकॉक के जाने के बावजूद सूर्यकुमार यादव तथा सौरभ तिवारी ने अच्छे से मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान जमे हुए ईशान किशन (37) का हवाई कैच जोफ्रा आर्चर ने सीमा रेखा पर छलांग लगाकर जिस अंदाज में लपक लिया दीदे फाड़कर क्षेत्ररक्षक ही नहीं बल्कि टीवी के तमाम दर्शक दांतो तले अंगुलियां दबा कर देख रहे थे।
 
सूर्यकुमार (40) के बाद पोलार्ड खड़े ही रह गए और गोपाल की गुगली उनके स्टम्प बिखेर गई। सौरभ तिवारी (34) भी लौट गए लेकिन उस दौर में हार्दिक पांड्या का तूफान स्कोर बोर्ड को ले उड़ा। उनका मुश्किल कैच तेवतिया ने क्या छोड़ा मानो आर्चर, राजपूत और त्यागी पर आसमानी कहर टूट पड़ा। शुरुआत के 3 ओवर में 33 रन लूटाने वाले राजपूत ने अपने अंतिम ओवर में मानों कारून का खजाना ही लुटवा दिया। हार्दिक ने उनके इस ओवर में 4 छक्के उड़ाते हुए 27 रन लबूर लिए। 
 
इतना ही नहीं त्यागी के मैच के अंतिम ओवर में कसाई के मानिंद हार्दिक ने 3 छक्के तथा 2 चौकों से 26 रन बटोरते हुए स्कोरबोर्ड को विकराल चेहरा प्रदान किया। 16 ओवर में 121/4 से स्कोर बोर्ड ने उड़ान भरते हुए 195 रनों की बुलंदियों को छुआ।
 
जवाब में उथप्पा तथा कप्तान स्मिथ के जाते ही मुंबई ने अरमानों की उड़न्ची ले ली लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने 'सैमसन' बनते हुए गेंदबाजों का जमकर मांझा सूत दिया। गेंद चांदतारा, परियल, मुड्डा बनकर मैदान के चारों तरफ उड़ती रही और झांकड़ा बने हुए सारे गेंदबाज इन दोनों को लूट पाने में असमर्थ रहे।
 
केवल खराब ही नहीं बल्कि अच्छी गेंदों को भी नसीहत देते हुए सैमसन-स्टोक्स की जोड़ी ने मुंबई के आसमान में उड़ती पतंगे हाथ से ही काट दी। मुंबई के आसमानी मुगालते साफ करते हुए दोनों ने नाबाद शतकीय साझेदारी रचते हुए पहले चार में पहुंचने के अरमानों को जीवंत रखा।

विश्व कप में इंग्लैंड को शानदार खिताबी जीत दिलाने वाले स्टोक्स ने अपनी वाली पर आते हुए गेंदबाजों को उनकी हैसियत दिखा दी। उन्होंने मात्र 60 गेंदों में नाबाद 107 रनों की पारी के दौरान 14 चौके और 3 छक्के उड़ाए।
दूसरी तरफ संजू ने भी 'सैमसन' बनते हुए 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनांकर स्टोक्स का लाजवाब साथ निभाया। दोनों ने ऐसी जीत का सृजन किया, जिसकी कल्पना भी कोई कर नहीं सकता। वाकई मुंबई की तनी डोर में दोनों का कुटकी मारना लुभा गया, विशेष रुप से स्टोक्स वॉज एट हिज बेस्ट।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, मिल रहे थे धमकीभरे कॉल, 3 हमलावर पहचाने गए

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

अगला लेख