Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL पर खतरा, CSK का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

हमें फॉलो करें IPL पर खतरा, CSK का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (14:21 IST)
दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। अब एक और बल्लेबाज कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच में इस बीमारी से संक्रमित मिला है। 
 
इससे पहले भारतीय टीम के टी-20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए हैं। 
 
इससे पहले हरफनमौला सुरेश रैना ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण से हट गए हैं। हाल ही में संन्यास लेने वाले रैना भारत लौट आए हैं।
 
सीएसके में लगातार आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले के बाद आईपीएल पर जरूर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने इस बारे में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। 
 
जिस बल्लेबाज के संक्रमित होने की खबर मिल रही है, वह दाएं हाथ का शीर्ष क्रम का बल्लेबाज है और पिछले कुछ समय से भारत-ए टीम का सदस्य रहा है। इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में काफी रन बनाए हैं।

रैना के आईपीएल से हटने के बारे में फ्रेंचाइजी ने शनिवार को जानकारी दी। सीएसके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उम्मीद है कि रैना (33 वर्ष) आज इस संबंध विस्तृत बयान जारी कर इसकी जानकारी देंगे।
 
फ्रेंचाइजी से जुड़े सूत्र ने कहा कि आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल रैना को अपने परिवार के साथ समय देने की जरूरत थी। रैना ने इस महीने 15 तारीख को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। 
 
टीम ने कोविड-19 के 13 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पृथकवास अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया।
 
सीएसके शिविर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सुरेश की अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। मौजूदा समय में अगर कोई भी खिलाड़ी शत प्रतिशत महसूस नहीं करता है और उसकी कुछ अन्य जरूरी प्राथमिकताएं हैं, तो कोई भी टीम उसका सम्मान करती है और सीएसके उससे अलग नहीं है।
 
आधिकारिक तौर पर हालांकि रैना की स्थिति के बारे में कुछ साफ नहीं है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीम में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से वह परेशान थे। 
 
हालांकि समझा जाता है कि टूर्नामेंट अभी खतरे में नहीं है, लेकिन एक फ्रेंचाइजी ‘कोविड-19 हॉटस्पॉट’ बन रही है, जो धीरे-धीरे अन्य टीमों के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए भी एक मुद्दा बन रहा है।
 
अधिकारी ने कहा कि अगर सिर्फ एक टीम में 13 मामले हैं तो यह सभी के लिए एक मुद्दा है। सबसे बड़ा पहलू यह होगा कि क्या विदेशी क्रिकेटर अब घबराने लगेंगे क्योंकि वे इन मुद्दों को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।
 
भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से हो रहा है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रीजीजू ने रिकॉर्ड 74 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार देने के सरकार के फैसले का बचाव किया