IPL-13 : धोनी एकदम फिट और 14 महीनों के बाद मैदान पर जलवा दिखाने के लिए बेताब

Webdunia
शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (03:20 IST)
दुबई। आईपीएल-13 (IPL-13) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Coach Stephen Fleming) ने कहा है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एकदम फिट हैं और धोनी 14 महीनों के बाद अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं।
ALSO READ: IPL 2020 : रोहित और धोनी की टक्कर से शुरू होगी IPL-13 की जंग, जानिए कौन किस पर भारी?
धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जुलाई 2019 को खेला था जिसके बाद से धोनी ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है और 15 अगस्त को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया था।
ALSO READ: IPL 2020 : CSK के पास स्पिन में विविधता, UAE की परिस्थितियों में मिलेगा फायदा
धोनी ने पिछले 14 महीने से एक भी मुकाबला नहीं खेला है जिसकी वजह से उनके आईपीएल में प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे थे। चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने हालांकि इन सवालों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि धोनी एकदम फिट हैं और मैदान पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ALSO READ: MS Dhoni की इस उदासी का कारण क्या है? क्यों साक्षी के सामने चुप रहते हैं?
फ्लेमिंग ने कहा, धोनी के अभ्यास में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। वे पूरी तरह से ताजा हैं और मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं। सीनियर और अनुभवी खिलाडियों के लिए ब्रेक कहीं न कहीं लाभकारी होता है। एमएस मैदान पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पहले ही मैच में धोनी कर सकते हैं धमाल 
 
1. महेंद्र सिंह धोनी आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान 161वां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। अब तक खेले 160 मैचों से धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने 99 जीत हासिल की है। यदि वे पहला पहला मैच जीत लेते हैं तो उनकी कप्तानी में यह 100वीं जीत होगी।
 
2. पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी के पास आईपीएल में चौकों का शतक पूरा करने का सुनहरा मौका रहेगा। आईपीएल में अभी तक धोनी के नाम 297 चौके और केवल 3 चौके लगाकर माही 100 चौके लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
 
3. एमएस धोनी के पास आईपीएल-13 के पहले मैच में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले खिलाड़ी बनने का भी मौका रहेगा। धोनी को इस कामयाबी को हासिल करने के लिए सिर्फ 4 छक्के चाहिए। माही 4 छक्के उड़ाकर एबी डीविलियर्स के 212 छक्कों को पीछे छोड़ देंगे। 
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : चेन्नई सुपर किंग्स टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड और आर साई किशोर।
 
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय और ईशान किशन।
Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More