IPL 2020 : कप्तान दिनेश कार्तिक ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

Webdunia
शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (22:17 IST)
अबुधाबी। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ शनिवार को रोमांचक मुकाबले में मिली 2 रन की चमत्कारिक जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों (Bowlers) को दिया। कार्तिक ने कहा कि मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं उस टीम का नेतृत्व कर रहा हूं, जहां इन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

कोलकाता ने कार्तिक (58) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (57) के शानदार अर्द्धशतकों से 6 विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पंजाब की टीम जीत के करीब पहुंचकर भी हार गई। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (29 रन पर 3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में 2 महत्वपूर्ण विकेट निकालकर मैच का पासा पलट दिया। कार्तिक को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कार्तिक ने कहा कि जिस तरह राहुल और मयंक बल्लेबाजी कर रहे थे हमने सोचा कि हमें मैच में वापसी करने के लिए कुछ विशेष करना होगा। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और कृष्णा ने भी पहले मुकाबले में अपने हुनर का परिचय दिया। कोच ब्रेंडन मैकुलम ने मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए प्रेरित किया लेकिन मैं देख रहा था कि टीम की जरूरत क्या है। मुझे इस क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजने का श्रेय मैं मैकुलम को देता हूं।

उन्होंने कहा कि जब भी आंद्रे रसेल चोटिल होते हैं टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वे टीम के विशेष खिलाड़ी हैं और काफी विशेष व्यक्ति भी हैं। हमें हर वक्त उनकी जरुरत है। कृष्णा भी काफी खास हैं। जिस तरह उन्होंने अंत के ओवर में गेंदबाजी की वो दर्शाता है कि उनकी क्षमता क्या है।
कप्तान ने कहा कि नारायण हमारे लिए कई बार काम आए हैं। वे शांत हैं और हमेशा टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करते हैं। सिर्फ नारायण ही नहीं, हमें इयोन मोर्गन और मैकुलम को भी श्रेय देना होगा। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं उस टीम का नेतृत्व कर रहा हूं, जहां इन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।(वार्ता)

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More