IPL 2020 : मैच हारकर भी केएल राहुल ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (07:19 IST)
अबु धाबी। आईपीएल (IPL 2020) के 50वें मुकाबले में शुक्रवार को भले ही किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपना मुकाबला 7 विकेट से हार गई हो लेकिन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 
 
आईपीएल 2020 में 600 से ज्यादा रन : राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पंबाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। केएल राहुल और मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की। राहुल ने जैसे ही तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर की दूसरी गेंद पर जैसे ही चौका जड़ा, वैसे ही उन्होंने आईपीएल 2020 में 600 से ज्यादा रन अपने नाम कर लिए। इस मैच में राहुल ने 41 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े।
 
राहुल बने 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज : केएल राहुल 2 आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन  हैं। इससे पहले राहुल ने 2018 के आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाए थे। उनसे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2013 और 2016 के आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे।
 
6 बल्लेबाजों के नाम 600 से ज्यादा रन : आईपीएल के इतिहास में अब तक 6 भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने  किसी सीजन में 600 से अधिक रन अपने नाम के आगे लिखवाए हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोबिन उथप्पा, अम्बाती रायुडू और ऋषभ पंत भी 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी के CM योगी पर लगाए आरोप

Share Market Today: शेयर बाजार में आई मामूली गिरावट, Sensex 29 और Nifty 14 अंक गिरा

AAP के पूर्व मंत्री की बढ़ी मुसीबत, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी इजाजत

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग

इंदौर में मीडिया हाउस मालिक और रियल स्‍टेट कारोबारियों के यहां Income tax की छापेमार कार्रवाई

अगला लेख
More