IPL 2020 : गेंदबाजों और शुभमन गिल ने केकेआर को सनराइजर्स पर दिलाई जीत

Webdunia
रविवार, 27 सितम्बर 2020 (00:00 IST)
अबुधाबी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाबाद अर्द्धशतक और पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित के दम पर कोलकातानाइटराइडर्स (Kolkata Knight Rider) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हरा दिया।
ALSO READ: IPL 13: धोनी बोले, 7 दिन के ब्रेक में हम आत्ममंथन कर सुधारेंगे गलतियां
सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कमिंस ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर डेविड वॉर्नर का बेशकीमती विकेट चटकाया। 
 
 
इससे पहले केकेआर की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में सुनील नारायण (0) को खलील अहमद ने वॉर्नर के हाथों लपकवाया, वहीं नीतिश राणा (26) पांचवें और कप्तान दिनेश कार्तिक (0) सातवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद मोर्गन और गिल ने पारी संभाली और टीम को जीत तक ले गए।
 
इससे पहले सनराइजर्स के लिए बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर फार्म में लौटे मनीष पांडे ने 38 गेंद में 51 रन बनाए जबकि रिद्धिमान साहा ने 31 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। दोनों ने टीम को शुरुआती झटके से उबारने की कोशिश की लेकिन डैथ ओवरों में विकेट गंवा बैठे। सनराइजर्स के बल्लेबाज आखिरी ओवरों में आतिशी प्रदर्शन नहीं कर पाए।
 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ औसत प्रदर्शन करने वाली केकेआर आज काफी आक्रामक दिखी। सुनील नारायण और कमिंस ने नई गेंद संभाली। कमिंस ने लैंग्थ में बदलाव करते हुए जॉनी बेयरस्टॉ को आउट करके केकेआर को पहली सफलता दिलाई।
 
रहस्यमयी फिरकी डालने वाले चक्रवर्ती ने वॉर्नर के रूप में आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया। वॉर्नर ने 30 गेंद में 36 रन बनाए। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ भी सस्ते में आउट हो गए थे। ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में वे चूके और चक्रवर्ती को रिटर्न कैच दे बैठे। इसके बाद सनराइजर्स की रनगति बढ नहीं पाई। इस ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 61 रन था। आखिरी 10 ओवर में 81 रन बने। 
हैदराबाद ने इस मैच में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी, विजय शंकर की जगह रिद्धिमान साहा और संदीप शर्मा के स्थान पर खलील अहमद को टीम में शामिल किया जबकि कोलकाता ने भी इस मुकाबले में दो बदलाव करते हुए संदीप वारियर और निखिल की जगह टीम में क्रमशः कमलेश नागरकोटी और वरुण सीवी को शामिल किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More