चेन्नई। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 19 सितम्बर से संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहे आईपीएल (IPL) के 13वें संस्करण में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका दिया है। हरभजन ने कहा कि वे शुक्रवार को टीम के साथ यूएई नहीं जा रहे हैं।
हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि मैं निजी कारणों की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुक्रवार यूएई रवाना नहीं हो रहा हूं। भज्जी ने यह नहीं बताया कि वे कब अपनी आईपीएल टीम का हिस्सा बनेंगे लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सप्ताह या 10 दिनों के बाद यूएई रवाना हो सकते हैं।
40 वर्षीय हरभजन चेन्नई में मौजूद नहीं हैं, जहां टीम 5 दिवसीय ट्रेनिंग के बाद यूएई के लिए रवाना होगी। हरभजन सहित चेन्नई के 5 खिलाड़ी फिलहाल यूएई नहीं जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में फाफ डू प्लेसिस, लुंगी एनगिदी शामिल हैं, जो सितंबर की शुरुआत में यूएई पहुंचेंगे।
इसके अलावा इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने के कारण टीम से फिलहाल नहीं जुड़ पाएंगे। चेन्नई में शिविर में शामिल नहीं रहने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शुक्रवार को टीम के साथ यूएई रवाना होंगे।
2019 के आईपीएल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जल्द से जल्द यूएई पहुंचकर ट्रेनिंग शिविर शुरु करना चाहती है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के शामिल होने से चेन्नई का शिविर शुरु करने का उद्देश्य टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस बरकरार रखना है।
19 सितम्बर को आईपीएल का पहला मैच गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का 13वां संस्करण 10 नवम्बर तक खेला जाएगा। इस साल मार्च अप्रैल में भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल को कोरोना महामारी के कारण यूएई में शिफ्ट किया गया है।