Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गेल को महंगा पड़ा गुस्से में बल्ला फेंकना, लगा जुर्माना

हमें फॉलो करें गेल को महंगा पड़ा गुस्से में बल्ला फेंकना, लगा जुर्माना
, शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (13:10 IST)
अबुधाबी। किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 99 रन पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंकना खासा महंगा पड़ गया। उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने उस घटना के बारे में नहीं बताया जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है लेकिन समझा जाता है कि 99 रन पर आउट होने के बाद बल्ला फेंकने के कारण ही गेल को दंडित किया गया। उसने अपराध स्वीकार करके सजा भी कबूल कर ली है। गेल को जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 99 रन पर बोल्ड किया था।
 
आईपीएल ने एक बयान में कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।
 
इसमें कहा गया, 'उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : मैच हारकर भी केएल राहुल ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की