Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : श्रेयस अय्यर का वादा, फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेखौफ होकर खेलेगी दिल्ली

हमें फॉलो करें Shreyas Iyer
, सोमवार, 9 नवंबर 2020 (17:52 IST)
अबु धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफायर 2 में 17 रन से हराकर पहली बार आईपीएल के फाइनल (IPL 2020 Final) में प्रवेश करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वादा किया है कि उनकी टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बिना किसी तनाव के बेखौफ होकर खेलेगी।
 
दिल्ली ने रविवार को 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और हैदराबाद को 8 विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। हैदराबाद की टीम इस हार के साथ आईपीएल से बाहर हो गई और दिल्ली का खिताबी मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस से सामना होगा।
 
श्रेयस ने कहा कि यह अभी तक का सबसे अच्छा अनुभव है। यह यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी रही है। इस दौरान हम एक परिवार के रूप में साथ रहे। टीम के प्रत्येक सदस्य के प्रयास से हम बहुत खुश हैं। एक कप्तान पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। 
 
श्रेयस के अनुसार कोच और सपोर्ट स्टाफ का पूरा समर्थन रहा। यह टीम बहुत खास है। इस तरह की टीम के साथ जुड़कर मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। भावनाओं का उतार-चढ़ाव चलता रहता है, इसलिए आपकी दिनचर्या हमेशा एक जैसी नहीं रह सकती।
 
उन्होंने कहा, परिवर्तनशील रहना जरूरी है। उम्मीद है कि हम अगले मैच में सबसे बड़ी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिना किसी तनाव के खुलकर खेलेंगे। हम जानते थे कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में राशिद घातक साबित हो सकते हैं और हमारी योजना उन्हें विकेट नहीं देने की थी। जीत के लिए बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। हमने सोचा कि अगर स्टोइनिस ओपनिंग में जाकर अच्छा खेलते हैं तो वह टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 के अंतिम महासमर में महारथी मुंबई का सामना दिलेर दिल्ली से