Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona के बड़े खतरे के बीच सौरव गांगुली IPL में पहुंचे, 6 दिन क्वारेंटीन में

हमें फॉलो करें Corona के बड़े खतरे के बीच सौरव गांगुली IPL में पहुंचे, 6 दिन क्वारेंटीन में
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (19:00 IST)
दुबई। कोरोनावायरस (Covid-19) की विश्वव्यापी महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को यहां पहुंच गए। दुबई पहुंचने के बाद वे अगले 6 दिनों तक क्वारेंटीन में रहेंगे। इसके बाद ही आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों से गुफ्तगूं कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा रहा है, जिसके शुरुआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।
गांगुली ने दुबई रवाना होने से पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट... आईपीएल के लिए दुबई जाना होगा...जिंदगी बदल जाती है।’
 
गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए थे, जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। वह अब अगले 6 दिन तक क्वारेंटीन में रहेंगे और उनके 23 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में रहने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल के लियो विंडो बनाने में सफल रहा। अगर यह टूर्नामेंट नहीं होता तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रुपए का नुकसान होता। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं, जो पहले ही दुबई जा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड 19 से 2021 का सत्र भी हो सकता है प्रभावित, वैश्विक खेल पड़ेगा संकट में : ECB