IPL 2020, CSK vs RR : लगातार 7वीं हार के बाद निराश महेंद्र सिंह धोनी ने दिया बड़ा बयान

Webdunia
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (01:38 IST)
अबु धाबी। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में लगातार 7वीं हार के बाद बेहद निराश हैं। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम को परिणाम नहीं बल्कि प्रक्रिया पर गौर करने की जरूरत है और इसके लिए उसे आगे के मैचों में ठोंस कदम उठाने होंगे।
 
चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 125 रन ही बना पाई और 7 विकेट से मैच हार गई। उसके 10 मैचों में केवल 6 अंक हैं और उस पर आईपीएल में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाने का खतरा मंडरा रहा है।
ALSO READ: IPL में अपने 200वें मैच में हारे MS Dhoni, राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
धोनी ने मैच के बाद कहा, परिणाम हमेशा आपके अनुकूल नहीं होता है। हमें देखना होगा कि क्या प्रक्रिया गलत थी। परिणाम इस प्रक्रिया का नतीजा होता है। यही सच्चाई है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखते हो तो परिणाम को लेकर बेवजह का दबाव टीम पर नहीं पड़ता है। हम इससे निबटने का प्रयास कर रहे हैं।
 
धोनी ने पहले 9 ओवरों में ही दीपक चाहर (18 रन देकर 2) और जोश हेजलवुड (19 रन देकर 1) का कोटा पूरा करवा दिया था। उन्होंने कहा कि पहली पारी की तरह स्पिनरों को दूसरी पारी में अधिक मदद नहीं मिल रही थी।
 
धोनी ने कहा, तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी, इसलिए मैंने यह देखने के लिए कि गेंद कितना रुककर बल्ले पर आ रही बीच में एक ओवर रवींद्र जडेजा को दिया। यह पहली पारी की तरह नहीं था, इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों से अधिक ओवर करवाए। मुझे नहीं लगता कि स्पिनरों को बहुत मदद मिल रही थी।
ALSO READ: धोनी 200 IPL मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, CSK के लिए पूरे किए 4000 रन
धोनी ने लगातार हार के बावजूद टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं करने के बारे में कहा, आप बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहते क्योंकि तीन-चार-पांच मैचों में आप किसी चीज को लेकर सुनिश्चित नहीं होते है। मैं टीम में असुरक्षा का भाव नहीं चाहता हूं।
 
युवाओं को कम मौके देने के बारे में उन्होंने कहा, यह सही है कि हमने इस बार युवाओं को उतने मौके नहीं दिए। ऐसा भी हो सकता है कि हमें अपने युवाओं में जुनून न दिखाई दिया हो। हम आगे उन्हें मौका दे सकते हैं और वे बिना किसी दबाव के खेल सकते हैं।
 
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं थी लेकिन बटलर की पारी ने उन पर से दबाव हटाया। स्मिथ ने कहा, गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। बल्लेबाजी आसान नहीं थी। यह अजीब मैच था लेकिन अच्छा है कि हमने इसमें जीत हासिल की। बटलर की पारी ने मुझ पर से दबाव हटाया। यह वास्तव में मुश्किल विकेट पर शानदार पारी थी।
 
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि उसके दोनों स्पिनरों श्रेयस गोपाल (14 रन देकर 1) और राहुल तेवतिया (18 रन देकर 1) ने मिलाकर 8 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए और चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा।
ALSO READ: IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया, बटलर 70 रन पर नाबाद
स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और स्पिनरों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। श्रेयस पिछले दो वर्षों से हमारे लिए शानदार भूमिका निभा रहे हैं। तेवतिया चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं।
 
जोस बटलर को उनकी नाबाद 70 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि वह क्रीज पर सहज महसूस कर रहे थे। बटलर ने कहा, हमने पिछले दो मैच अपने हाथ से जाने दिए थे इसलिए आज जीतना अच्छा लगा। मैं पिछले मैच की तुलना में क्रीज पर अधिक सहज महसूस कर रहा था। यह बहुत अच्छा अहसास है। टी20 क्रिकेट में खराब फार्म के लिए आप खुद जिम्मेदार होते हो क्योंकि आप बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करते हो। आप को स्वयं पर विश्वास करना होता है।
 
बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर उतरने के बारे में उन्होंने कहा, अगर हम जीत रहे हैं तो यह अच्छा है। टीम मुझे जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे मैं उसमें खुश हूं।
Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख
More