Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया के सफल कप्तान विराट कोहली आईपीएल में हो रहे हैं बुरी तरह फ्लॉप

हमें फॉलो करें टीम इंडिया के सफल कप्तान विराट कोहली आईपीएल में हो रहे हैं बुरी तरह फ्लॉप
, बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (18:12 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के हुनर से टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई हो, लेकिन आईपीएल क्रिकेट लीग में कप्तानी के मामले में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। 
 
उल्लेखनीय है कि जबसे आईपीएल 2019 के 12वें संस्करण की शुरुआत हुई है, तब से लेकर अब तक विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर ने 4 मैच खेले और चारों मैचों में इनको हार का सामना करना पड़ा। 
 
आईपीएल क्रिकेट लीग में अब तक विराट कोहली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए 100 मैचों में कप्तान की भूमिका अदा कर चुके है, जिसमें से 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। विराट अपनी टीम को अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला सके हैं। 
 
विराट कोहली आईपीएल में 100 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले एमएस धोनी और गौतम गंभीर ने यह उपलब्धि हासिल की है। धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 162 मैचों में कप्तान की भूमिका निभाई है। इनमें से 148 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और बाकी बचे मैचों में राइजिंग पुणे सुपर स्टार के लिए कप्तानी की है। 
 
महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 97 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। गौतम गंभीर ने 129 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 71 में जीत हासिल की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को गलतियों से बचना होगा