Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL-12 : स्टीफन फ्लेमिंग बोले, पहली बार उजागर हुई सीएसके की कमजोरी

हमें फॉलो करें Stephen Fleming
, गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (13:30 IST)
हैदराबाद। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में टीम की कमजोरी पहली बार उजागर हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि जरूरत से ज्यादा विश्लेषण नहीं करने वाली यह टीम इससे कैसे उबरती है?

चेन्नई की यह सत्र में सिर्फ 2री हार है और फ्लेमिंग ने कहा कि पिछली बार की चैंपियन टीम एकजुट होकर खामियों को कम करने की कोशिश करेगी। फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि लंबे समय में यह पहली बार हुआ है, जब हमारी कमजोरी इस तरह से उजागर हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी इससे कैसे निपटते हैं?
उन्होंने कहा कि हम अपनी हार का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण नहीं करते है।

फ्लेमिंग ने कहा कि हम उन पहलुओं का भी चयन करते हैं, जहां कमी रही गई और उस पर काम करते हैं। हमारी टीम में लचीलापन है। हम शुरुआती 8 में से 7 मैच जीते और 9वें के नतीजे के बारे में ज्यादा सोचे बिना खुद को प्रेरित करना होगा। फ्लेमिंग ने कहा कि पीठदर्द से परेशान कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को एहतियात के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया था।

उन्होंने कहा कि कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद वे थोड़ी परेशानी में थे इसलिए ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया। इस सत्र में हमें उनकी स्थिति को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ताकि वे फिट रहें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-12 : आरसीबी के लिए केकेआर के खिलाफ 'करो या मरो' का मुकाबला