Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : मुंबई इंडियंस की ओर से अगले 2 मैचों में खेल सकते हैं मलिंगा

हमें फॉलो करें IPL 2019 : मुंबई इंडियंस की ओर से अगले 2 मैचों में खेल सकते हैं मलिंगा
, सोमवार, 25 मार्च 2019 (21:55 IST)
नई दिल्ली। लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के अगले 2 आईपीएल मैचों में उपलब्ध रह सकते हैं, क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में इस अनुभवी तेज गेंदबाज के हिस्सा लेने को लेकर अपने रुख में नरमी दिखाई है।
 
एसएलसी ने इससे पहले घोषणा की थी कि विश्व कप टीम में वही खिलाड़ी खेलने के पात्र होंगे, जो 4 से 11 अप्रैल तक होने वाले सुपर प्रॉविंशियल एकदिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस निर्देश के बाद मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के पहले 6 मैचों के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था।
 
हालांकि 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के संपर्क करने के बाद एसएलसी ने अपना रुख बदल दिया है। एसएलसी के मुख्य चयनकर्ता असंथा डि मेल ने कहा कि विश्व कप टीम में मलिंगा की जगह तय है इसलिए वह आईपीएल में खेलने के लिए स्वतंत्र है।
 
डि मेल ने कहा कि अगर वह आईपीएल के लिए जाता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, बोर्ड पहले ही उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र दे चुका है इसलिए वह आईपीएल में खेलने के लिए स्वतंत्र है। वैसे भी वह एकदिवसीय मैचों में हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है इसलिए टीम में उसके स्थान को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता।
 
मलिंगा के आने से मुंबई इंडियंस का आत्मविश्वास बढ़ेगा जिसे रविवार को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 3 बार का चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने अगले 2 मैचों में 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 30 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Cricket Score : आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच का ताजा हाल