Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : चेन्नई और पंजाब के बीच धोनी और अश्विन की कप्तानी शैली का मुकाबला होगा

हमें फॉलो करें IPL 2019 : चेन्नई और पंजाब के बीच धोनी और अश्विन की कप्तानी शैली का मुकाबला होगा
, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (13:58 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शनिवार को आईपीएल के मैच में मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी की शैलियों का होगा। विपरीत परिस्थितियों में भी 'कैप्टन कूल' धोनी शांत रहते हैं जबकि अश्विन काफी आक्रामक हैं और परंपरा से परे फैसले लेने में नहीं हिचकिचाते।
 
दोनों टीमें 3 मैच जीत चुकी हैं और इरादे एक-दूसरे पर दबदबा बनाने के होंगे। चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने हराया, जो 4 मैचों में उसकी पहली हार थी। अब धोनी के धुरंधर अपनी मांद मे जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होंगे। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 70 रन पर आउट हो गई थी जबकि राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराने में चेन्नई को पापड़ बेलने पड़े।
 
चेन्नई के पास अनुभवी स्पिनर है जबकि पंजाब में स्पिन आक्रमण की अगुवाई खुद अश्विन कर रहे हैं। उसके स्पिन गेंदबाजों में मुजीब उर रहमान, लेग स्पिनर एम. अश्विन और सीवी वरुण हैं। मेजबान गेंदबाजों की चिंता का सबब क्रिस गेल की बल्लेबाजी होगी, जो 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेले थे।
 
गेल पिछले मैच में बाहर रहे लेकिन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर चेन्नई ने अभी तक टीम प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की है। उसके लिए चिंता का एकमात्र सबब अंबाती रायुडु का खराब फॉर्म है जिससे मुरली विजय को टीम में जगह मिल सकती है।
 
गुरुवार के मैच में स्टार हरफनमौला ड्वेन ब्रावो का खेलना भी संदिग्ध है जिन्हें मुंबई के खिलाफ हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। उनकी गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कगेलेइन को जगह मिल सकती है। धोनी को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। चेन्नई की टीम मोहित शर्मा या शार्दुल ठाकुर की जगह अतिरिक्त स्पिनर उतार सकती है। पहले चेन्नई टीम का हिस्सा रहे अश्विन अपनी पूर्व टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करना जरूर चाहेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मोहम्मद नबी बोले, मेरा काम रन गति पर अंकुश लगाना