चेन्नई। तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आईपीएल 2019 के फाइनल में पहुंच गई है। मुंबई को पहले क्वालिफायर मैच में आज यह जीत सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71 रन, 54 गेंद) बदौलत मिली। चेन्नई ने टॉस जीतकर 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। मुंबई ने 9 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करते हुए 12 मई को हैदराबाद में होने वाले फाइनल की सीट बुक की। मैच के हाईलाइट्स...
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के फाइनल में
चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया
18.3 ओवर में मुंबई ने 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए
सूर्यकुमार यादव 71 और हार्दिक पांड्या 13 रन पर नाबाद रहे
दूसरा क्वालिफायर मैच विशाखापट्नम में 8 मई को
सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से
यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा
मुंबई की टीम 2013, 2015, 2017 की आईपीएल चैम्पियन है
हर दो साल में मुंबई ने आईपीएल का खिताब जीता है
चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब जीता
चेन्नई सुपरकिंग्स के पास एक और मौका रहेगा
चेन्नई को अगला मुकाबला हैदराबाद और दिल्ली के विजेता से खेलना होगा
18 ओवर में मुंबई का स्कोर 126/4
सूर्यकुमार 66 और हार्दिक पांड्या 12 रन पर नाबाद
मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 6 रन की जरूरत
17 ओवर में मुंबई का स्कोर 125/4
सूर्यकुमार 66 और हार्दिक पांड्या 11 रन पर नाबाद
मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 7 रन की जरूरत
मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों में 16 रन की दरकार
16 ओवर में मुंबई का स्कोर 116/4
सूर्यकुमार 63 और हार्दिक पांड्या 5 रन पर नाबाद
हैदराबाद में आईपीएल फाइनल खेलने की दहलीज पर मुंबई
आईपीएल के पहले क्वालिफायर में बेहद रोमांच
इमरान ताहिर ने 2 लगातार गेंदों पर विकेट झटके
इमरान ने पहले ईशान किशन को 28 रन पर बोल्ड किया
अगली गेंद पर क्रुणाल पांड्या को अपनी ही गेंद पर लपका
14 ओवर में मुंबई का स्कोर 101/4
मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत
12 ओवर में मुंबई का स्कोर 85/2
सूर्यकुमार यादव 43 और ईशान किशन 27 पर नाबाद
मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों पर 47 रनों की दरकार
8 ओवर में मुंबई का स्कोर 54/2
सूर्यकुमार यादव 22 और ईशान किशन 17 पर नाबाद
6 ओवर में मुंबई का स्कोर 44/2
सूर्यकुमार 17 और ईशान किशन 12 पर नाबाद
4 ओवर में मुंबई का स्कोर 22/2
सूर्यकुमार 7 और ईशान किशन 0 पर नाबाद
हरभजन ने चौथे ओवर में केवल 2 रन दिए
मुंबई का दूसरा विकेट आउट...
डिकॉक (8) छक्का लगाने के प्रयास में आउट
हरभजन की गेंद पर डिकॉक का कैच प्लेसिस ने लपका
3.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 21/2
3 ओवर में मुंबई का स्कोर 20/1
डिकॉक 8 और सूर्यकुमार यादव 5 पर नाबाद
मुंबई को करारा झटका, रोहित शर्मा आउट
दीपक चाहर ने रोहित को lbw आउट किया
रोहित ने केवल 4 रन ही बनाए
0.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 4/1
20 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 131 रन
अंबाती रायुडू 42 और धोनी 37 रन पर नाबाद रहे
बुमराह ने अंतिम ओवर में केवल 7 रन दिए
अंतिम ओवर की पहली गेंद पर नाटकीय दृश्य
बुमराह की गेंद पर धोनी का बल्ला छिटका
धोनी का कैच ईशान किशन ने लपका
अंपायर ने आउट दिया, लेकिन रिप्ले में नोबॉल थी
धोनी बाल-बाल बचे लेकिन फ्रीहिट पर बड़ा स्कोर नहीं
19 ओवर में चेन्नई का स्कोर 122/4
धोनी 31 और रायुडू 40 रन पर नाबाद
मलिंगा ने 19वें ओवर में 15 रन लुटाए
धोनी ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्के लगाए
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 96/4
रायुडू 31 और धोनी 14 रन पर नाबाद
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 83/4
रायुडू 22 और धोनी 11 रन पर नाबाद
चेन्नई का चौथा विकेट पैवेलियन लौटा
मुरली विजय को डीकॉक ने स्टंप आउट किया
राहुल चाहर की गेंद पर मुरली क्रीज से बाहर थे
मुरली विजय ने 26 रनों का योगदान दिया
12.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 65/4
11 ओवर में चेन्नई का स्कोर 61/3
मुरली विजय 23 और रायुडू 14 रन पर नाबाद
9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 46/3
मुरली विजय 19 और रायुडू 5 पर नाबाद
चेन्नई की हालत बेहद खस्ता, तीसरा विकेट गिरा
शेन वॉटसन केवल 10 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
क्रुणाल की गेंद पर वॉटसन का कैच जयंत ने लपका
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 32/3
5 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 23/2
वॉटसन 10 और मुरली विजय 1 रन पर नाबाद
चेन्नई सुपरकिंग्स ने दूसरा विकेट खोया
सुरेश रैना केवल 5 रन पर पैवेलियन लौटे
जयंत यादव ने रैना को अपनी ही गेंद पर लपका
3.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 12/2
चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा
फाफ डू प्लेसिस केवल 6 रन पर आउट
डू प्लेसिस को राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया
2.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 6/1
इस मैच के लिए दोनों ही टीमों में 1-1 बदलाव
मुंबई इंडियंस ने मिचेल मैक्लेनेघन को आराम दिया
मिचेल की जगह जयंत यादव प्लेइंग इलेवन में
चेन्नई ने चोटिल केदार जाधव के स्थान पर मुरली विजय को मौका दिया
मैच की विजयी टीम 12 मई को फाइनल का टिकट बुक करेगी
मुंबई और चेन्नई दोनों ही टीमों के लिए यह अहम मुकाबला
चेपॉक पर मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहतर
मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ खेले 7 में से 6 मैच जीते
प्लेऑफ में लक्ष्य का पीछा करने में मुंबई कामयाब नहीं
चेन्नई के खिलाफ कभी भी प्लेऑफ में रन चेज नहीं कर पाई है
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस की टीम : क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।
तस्वीर सौजन्य : बीसीसीआई