Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL के फाइनल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें IPL के फाइनल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच के हाईलाइट्‍स
, रविवार, 12 मई 2019 (23:17 IST)
हैदराबाद। मुंबई इंडियन्स ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल के 12वें संस्करण के फाइनल में रविवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। दिल को थामने वाले इस रोमांचक फाइनल का अंत मैच की आखिरी गेंद पर हुआ।

चेन्नई को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन बनाने थे लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को पगबाधा आउट करके टीम को जश्न मनाने का भरपूर मौका दे दिया। मुंबई ने चारों आईपीएल खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं। मैच के हाईलाइट्स...
 
20 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 विकेट पर 148 रन बनाए
मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे
मलिंगा ने अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर (2) को पगबाधा आउट किया
मुंबई 2013, 2015, 2017, 2019 का आईपीएल चैम्पियन बना
 

चेन्नई को 1 गेंद पर 2 रन की जरूरत 
मैदान पर शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा मौजूद
गेंद को फेस करेंगे शार्दुल, गेंदबाज मलिंगा 
 
शेन वॉटसन 80 रन पर रन आउट
19.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 146/6 
चेन्नई को जीत के ल 2 गेंद पर 4 रन की जरूरत 
 
19 ओवर में चेन्नई का स्कोर 141/5
वॉटसन 76 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद
चेन्नई को 6 गेंदों पर 9 रन की जरुरत
 
चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा, ब्रावो आउट
बुमराह ने ब्रावो (15) को डिकॉक के दस्तानों में झिलवाया
18.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 133/5 
चेन्नई को जीत के लिए 10 गेंदों पर 17 रन की जरूरत
 
क्रुणाल पांड्या  ने 18वें ओवर में 20 रन लुटाए
चेन्नई को 12 गेंदों पर 18 रन की जरुरत
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 132/4 
वॉटसन 75 और ब्रावो 15 रन पर नाबाद
 
चेन्नई को 18 गेंदों पर जीत के लिए 38 रनों की जरूरत
17 ओवर में चेन्नई का स्कोर 112/4  
शेन वॉटसन 56 और ब्रावो 14 रन पर नाबाद
बुमराह के ओवर की पहली ही गेंद पर वॉटसन का कैच राहुल चाहर ने छोड़ा
वॉटसन को फाइनल मैच में तीन जीवनदान मिल चुके हैं 

 
चेन्नई को 24 गेंदों पर जीत के लिए 42 रनों की जरूरत
चेन्नई के पास 6 विकेट शेष
मलिंगा ने 16वें ओवर में 20 रन लुटाए
शेन वॉटसन 55 और ब्रावो 12 रन पर नाबाद
16 ओवर में चेन्नई का स्कोर 108/4 

 
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 85/4
वॉटसन 42 और ब्रावो 2 पर नाबाद 
 
13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 82/4
वॉटसन 41 और ब्रावो 0 पर नाबाद 
webdunia
महेंद्र सिंह धोनी रन आउट, मैच का टर्निंग पाइंट
धोनी केवल 2 रन पर रन आउट हो गए
13वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन ने धोनी को रन आउट किया
तीसरे अंपायर नाइजेल लांग को निर्णय लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
एक एंगल से लगा धोनी आउट हैं तो दूसरे से नॉटआउट 
अंतत: निर्णय धोनी के खिलाफ गया
12.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 82/4 
 
चेन्नई को जीत के लिए 48 गेंदों में 71 रनों की दरकार
12 ओवर में चेन्नई का स्कोर 79/3 
वॉटसन 40 और धोनी 1 पर नाबाद 
 
11 ओवर में चेन्नई का स्कोर 74/3 
वॉटसन 35 और धोनी 0 पर नाबाद 
 
चेन्नई का तीसरा विकेट आउट
बुमराह ने रायुडू (1) को डिकॉक के दस्तानों में झिलवाया
10.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 73/3 
वॉटसन 35 और धोनी 0 पर नाबाद 
 
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 72/2
वॉटसन 34 और रायुडू 1 रन पर नाबाद
 
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, रैना आउट
राहुल चाहर ने रैना को पगबाधा आउट किया
रैना ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए 
9.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 70/2
 
नौवें ओवर में शेन वॉटसन को जीवनदान
मिचेल की गेंद पर मलिंगा ने कैच टपकाया
9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 70/1
वॉटसन 33 और रैना 8 रन पर नाबाद
 
8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 60/1 
वॉटसन 25 और रैना 7 रन पर नाबाद 
webdunia
7 ओवर में चेन्नई का स्कोर 57/1 
वॉटसन 24 और रैना 5 रन पर नाबाद 
मिचेल के इस ओवर में मैदानी अंपायर ने रैना को आउट दिया
डीआरएस में पता चला गेंद रैना के ग्लब्ज से नहीं लगी थी
अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा, रैना को राहत 
 
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 53/1 
वॉटसन 23 और रैना 3 रन पर नाबाद 
 
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 38/1 
वॉटसन 9 और रैना 3 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई का पहला विकेट गिरा...
फाफ डू प्लेसिस 26 रन पर आउट
क्रुणाल की गेंद पर डिकॉक ने स्टंप आउट किया
प्लेसिस ने इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का उड़ाया
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 33/1 
 
3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 19/0 
फाफ डू प्लेसिस 12 और वॉटसन 7 रन पर नाबाद
 
2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 12/0
फाफ डू प्लेसिस 6 और वॉटसन 6 रन पर नाबाद
पहली ही गेंद पर क्रुणाल ने कैच छोड़ा
क्रुणाल अपनी गेंद पर कैच लपक लेते तो यह टर्निंग पाइंट होता
 
1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 7/0 
फाफ डू प्लेसिस 5 और वॉटसन 2 रन पर नाबाद
 
चेन्नई सुपरकिंग्स को मिला 150 रनों का लक्ष्य 
मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए
कीरोन पोलार्ड 25 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे
ब्रावो ने अंतिम 2 गेंदों पर 2 करारे चौके जड़े 
 
आखिरी ओवर में मुंबई का आठवां विकेट गिरा
मिचेल खाता खोले बगैर रन आउट हुए 
19.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 141/8
चौथी गेंद पर 2 रन लेने के प्रयास में मिचेल ने अपने विकेट की बलि दी
अगली 2 गेंद पोलार्ड ने छोड़ी, जिसमें एक वाइड थी
पहली गेंद पर पोलार्ड ने 2 रन नहीं लिए
अंतिम ओवर डालने ब्रावो आए 
मुंबई ने सातवां विकेट विकेट खोया
राहुल चाहर बगैर खाता खोले आउट किया
दीपक चाहर ने राहुल को फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच करवाया
18.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 140/7 
 
मुंबई इंडियन्स ने छठा विकेट गंवाया
दीपक चाहर ने बहुत बड़ी मछली फांसी
हार्दिक पांड्‍या को 16 रन पर पगबाधा आउट किया
18.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 140/6 
 
18 ओवर में मुंबई का स्कोर 136/5 
पोलार्ड 32 और हार्दिक पांड्‍या 12 पर क्रीज में 
18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 16 रन लुटाए 
हार्दिक पांड्‍या का कैच रैना ने टपकाया
हार्दिक ने फिर हेलिकॉप्टर शॉट के जरिए 87 मीटर लंबा छक्का लगाया

17 ओवर में मुंबई का स्कोर 120/5 
पोलार्ड 24 और हार्दिक पांड्‍या 4 पर क्रीज में
आज पोलार्ड का जन्मदिन भी है
इमरान ताहिर ने पहले और दूसरे ओवर में विकेट लिया
तीसरे ओवर में उनके खिलाफ पोलार्ड का दर्शनीय छक्का 
 
16 ओवर में मुंबई का स्कोर 110/5
पोलार्ड 16 और हार्दिक पांड्‍या 2 रन पर क्रीज में 
 
15 ओवर में मुंबई का स्कोर 102/5 
पोलार्ड 10 और हार्दिक पांड्‍या 0 पर क्रीज में 
दोनों ही बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी 
धोनी बहुत चतुराई से गेंदबाजों का इस्तेमाल कर रहे हैं 
 
मुंबई का पांचवां विकेट पैवेलियन लौटा
ईशान किशन 26 गेंदों में 23 रन पर आउट
इमरान ताहिर की गेंद पर ईशान का कैच रैना ने लपका
14.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 101/5 
 
मुंबई इंडियन्स का चौथा विकेट गिरा...
क्रुणाल पांड्‍या शार्दुल की बाउंसर गेंद पर आउट
शार्दुल ने खुद ही दो प्रयासों में कैच लपका
क्रुणाल ने 7 गेंद पर केवल 7 रन बनाए 
मुंबई इंडियन्स की हालत बेहद खस्ता 
12.3 ओवर में मुंबई का स्कोर 89/4 
 
मुंबई इंडियन्स का तीसरा विकेट आउट
सूर्यकुमार इमरान ताहिर की स्पिन में उलझे
ताहिर ने सूर्यकुमार को 15 रनों पर आउट किया
11.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 82/3 

इमरान ताहिर के आईपीएल में 25 विकेट पूरे
इमरान ने रबाडा के 25 विकेट की बराबरी की 
 
10 ओवर में मुंबई का स्कोर 70/2 
ईशान किशन 15, सूर्यकुमार 8 रन पर नाबाद
 
9 ओवर में मुंबई का स्कोर 58/2 
ईशान किशन 5, सूर्यकुमार 7 रन पर नाबाद
webdunia
8 ओवर में मुंबई का स्कोर 53/3
सूर्यकुमार यादव 5 और ईशान किशन 3 पर नाबाद 
 
मुंबई को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
दीपक चाहर ने रोहित शर्मा का शिकार किया
चाहर की गेंद पर रोहित का कैच धोनी ने लपका
रोहित ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए 
5.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 45/2 
मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट गिरा..
डिकॉक 29 रन बनाकर आउट 
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डिकॉक का कैच धोनी ने लपका
4.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 45/1 

 
3 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 37/0
डिकॉक 22 और रोहित शर्मा 14 रन पर नाबाद
 
3 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 30/0
डिकॉक 20 और रोहित शर्मा 9 रन पर नाबाद 
 
2 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 10/0
रोहित शर्मा 9 और डिकॉक 1 रन पर नाबाद 
 
1 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 2/0
डिकॉक 1 और रोहित शर्मा 1 रन पर नाबाद 
 
मुंबई इंडियन्स की पारी शुरु करने सलामी बल्लेबाज क्रीज पर
डिकॉक और रोहित शर्मा के साथ पारी शुरु की
पहला ओवर दीपक चाहर डाल रहे हैं 

चेन्नई की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है
मुंबई इंडियन्स ने एक बदलाव किया
जयंत यादव की जगह मिचेल मैक्लेनेघन को मौका दिया
मुंबई और चेन्नई चौथी बार फाइनल में भिड़ रहे हैं 
इससे पहले तीन बार दोनों की भिड़ंत हुई
तीन में से 2 बार मुंबई इंडियन्स की टीम जीती है 
 
दोनों ही टीमों को चौथे आईपीएल खिताब का इंतजार है
सचिन ने कहा कि मैंने खिलाड़ियों को पहले की तरह खेलने की सलाह दी

आईपीएल 12 में तीन मुंबई की टीम चेन्नई को हरा चुकी है
मुंबई ने 2 बार लीग में और 1 बार क्वालीफायर में चेन्नई को हराया
 
हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित होगी 
पिच पर हरी घास छोड़ी गई है, गेंद बल्ले पर तेजी से आएगी

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर। 
 
मुंबई इंडियंस की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल फाइनल से पहले सलमान और कै‍टरीना ने मुंबई इंडियन्स का समर्थन किया