Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 12
, बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (22:42 IST)
बेंगलुरु। विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के तूफानी नाबाद 82 रनों (44 गेंद, 3 चौके, 7 छक्के) के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हराकर आईपीएल में चौथी जीत दर्ज की। पहली बार बेंगलोर नंबर 8 से नंबर 7 की पोजिशन पर पहुंचा। बेंगलोर ने 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में पंजाब 7 विकेट कर 185 रन ही बना सका। मैच के हाईलाइट्‍स... 
हार्डस विलॉइन एंड्रोस शून्य पर आउट
 
पंजाब का छठा विकेट गिरा 
अश्विन 6 रन बनाकर आउट
अश्विन का कैच विराट ने लपका
कैच लपकने के बाद विराट ने आपत्तिजनक शब्द बोले
विराट की हरकत पर अश्विन ने ग्लब्ज मैदान पर पटके 
 
पंजाब का पांचवा विकेट गिरा
पूरन 46 रन बनाकर आउट 
19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 176/5

पंजाब का चौथा विकेट गिरा
डेविड मिलर 24 रन बनाकर आउट
18.1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 173/4 


किंग्स इलेवन पंजाब ने तीसरा विकेट खोया
केएल राहुल 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट
मोईन अली की गेंद पर राहुल का कैच साउदी ने लपका
10.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 105/3 
 
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
स्टोइनिस ने मयंक अग्रवाल को पैवेलियन भेजा
35 रन बनाने वाले मयंक का कैच चहल ने लपका
9.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 101/2 
 
7 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 77/1
केएल राहुल 36 और मयंक अग्रवाल 15 रन पर नाबाद
 
पंजाब का पहला विकेट गिरा, क्रिस गेल आउट
उमेश यादव की गेंद पर गेल का कैच उमेश यादव ने लपका
गेल ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए
 
3 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 36/0 
क्रिस गेल 17 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद
 
20 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 202/4 
एबी डिविलियर्स रनों पर नाबाद 82 रनों पर नाबाद
डिविलियर्स ने 44 गेंदों का सामना किया, 3 चौके 7 छक्के
स्टोइनिस ने 34 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए
स्टोइनिस ने अपनी पारी में 2 चौके 3 छक्के 
शमी ने 4 ओवर में 53 रन लुटाए 
अंतिम 10 गेंदों पर बेंगलोर ने लूटे 44 रन 

19 में बेंगलोर का स्कोर 175/4 
एबी डिविलियर्स 75 और स्टोइनिस 26 रन पर नाबाद
 
18 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 154/4 
एबी डिविलियर्स 57 और स्टोइनिस 26 रन पर नाबाद
 
17 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 138/4 
डिविलियर्स 46 और स्टोइनिस 23 रन पर नाबाद
 
15 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 122/4 
एबी डिविलियर्स 36 और स्टोइनिस 17 रन पर नाबाद
IPL 12
10 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 85/4 
एबी डिविलियर्स 15 और स्टोइनिस 1 रन पर नाबाद
 
बेंगलोर का चौथा विकेट पैवेलियन लौटा
अक्षरदीप नाथ केवल 3 रन बनाकर आउट
विलॉइन की गेंद पर अक्षरदीप का कैच मनदीप ने लपका
9 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 81/4 
 
बेंगलोर का तीसरा विकेट आउट
अश्विन ने मोईन अली (5) के डंडे बिखेरे 
7.3 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 76/3 
IPL 12
बेंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, पार्थिव पटेल आउट
दो अश्विन के बीच फंसकर रह गए पार्थिव पटेल
मुरुगन अश्विन की गेंद पर पार्थिव का कैच रविचंद्रन अश्विन ने लिया
पार्थिव ने 24 गेंदों पर 43 रनों की तेज पारी खेली
6.2 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 71/2 
 
बेंगलोर का पहला विकेट गिरा, कप्तान विराट आउट
विराट कोहली को मोहम्मद शमी ने शिकार बनाया 
13 रन बनाने वाले विराट का कैच मनदीप ने लपका
3.1 ओवर में बेंगलोर का स्कोर 35/1 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने टीम में 2 बदलाव किए 
सैम कर्रन और हरप्रीत ब्रार बाहर 
निकोलस पूरन और अंकित राजपूत प्लेइंग इलेवन में 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी 2 बदलाव किए
अनफिट डेल स्टेन की जगह टिम साउदी को मौका
पवन नेगी की जगह वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में 
 
अंक तालिका में पंजाब की टीम पांचवें स्थान पर
विराट की बेंगलोर टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर
 
बेंगलोर में अब तक दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए
5 मुकाबले बेंगलोर ने और 5 मुकाबले पंजाब ने जीते 
आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 23 बार आमने-सामने हुई
12 मैच पंजाब ने और 11 मैच बेंगलोर ने जीते
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम : पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल।
 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन, हार्डस विलॉइन, मुरुगन अश्विन, अंकित राजपूत और मोहम्मद शमी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसा अचानक क्या हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर पहुंच गया?