Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में रबाडा के 'चौके' से जीती दिल्ली, विराट की टीम का हार का 'छक्का'

हमें फॉलो करें आईपीएल में रबाडा के 'चौके' से जीती दिल्ली, विराट की टीम का हार का 'छक्का'
, रविवार, 7 अप्रैल 2019 (19:57 IST)
बेंगलुरु। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (21 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान श्रेयस अय्यर (67) के शानदार अर्धशतक की बदौलत बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हार के जख्मों पर और नमक छिड़कते हुए रविवार को यहां आईपीएल-12 का मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। 
 
दिल्ली ने बेंगलोर को मुकाबले में 8 विकेट पर 149 रन पर रोकने के बाद अय्यर की कप्तानी पारी से 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाकर  जीत अपने नाम की। लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली ने तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए लेकिन लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं था कि दिल्ली को कोई परेशानी हो  पाती।
 
दिल्ली की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके 6 अंक हो गए हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर टीम की हार का सिलसिला जारी है और उसने इस सत्र में लगातार छठा मैच गंवा दिया।
webdunia

बेंगलोर आईपीएल इतिहास में दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने सत्र की शुरुआत से लगातार 6 मैच गंवाए हैं। इससे पहले दिल्ली की टीम ने 2013 के सत्र में अपने शुरुआत छह मैच गंवाए थे।
 
लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। शिखर धवन का आईपीएल-12 में फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी  रहा और वह खाता खोले बिना पहले ही ओवर में टिम साउदी का शिकार बन गए लेकिन उनके बाद के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की।
 
खासतौर पर कप्तान अय्यर ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और इस आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक बनाया। अय्यर ने 50 गेंदों पर 67 रन  में आठ चौके और दो छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ ने 28, कोलिन इंग्राम ने 22 और ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए।
webdunia
अय्यर और युवा पृथ्वी शॉ ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। पृथ्वी ने 22 गेंदों पर 28 रन में पांच चौके लगाए। पृथ्वी को लेफ्ट आर्म  स्पिनर पवन नेगी ने आउट किया। दिल्ली का दूसरा विकेट 69 के स्कोर पर गिरा। अय्यर ने फिर कोलिन इंग्राम के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।  इंग्राम ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाए। इंग्राम का विकेट 108 के स्कोर पर गिरा। इंग्राम को ऑफ स्पिनर मोईन अली ने पगबाधा किया।
 
अय्यर चौथे बल्लेबाज के रूप में 145 के स्कोर पर आउट हुए। नवदीप सैनी के अय्यर का विकेट लिया। सैनी ने इसी ओवर में क्रिस मॉरिस को भी 145  के स्कोर पर आउट कर दिया। ऋषभ पंत अगले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। पंत ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। अक्षर पटेल ने सिराज  पर चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया। 
 
मैच में दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद बेंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। लेकिन आईपीएल-12 में भी पिछले सत्रों की तरह खस्ता हाल बेंगलुरू की शुरूआत ही खराब रही और उसने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन मुश्किल से बनाए। इसमें कप्तान विराट ही अकेले बोर्ड पर स्कोर जोड़ने का जज्बा दिखा सके और 33 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन की बड़ी पारी खेली।
 
विराट के अलावा मध्यक्रम में मोइन अली ने 18 गेंदों में 32 रन की दूसरी बड़ी पारी खेली। ओपनर पार्थिव पटेल नौ गेंदों में नौ रन ही बना पाए जबकि धाकड़ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 17 रन बनाए। अक्षदीप नाथ ने 19 और मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन बनाए।
 
पवन नेगी फिर फ्लॉप रहे और शून्य पर आउट हुए जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी खराब फील्डिंग के लिए आलोचना का शिकार हो रहे  मोहम्मद सिराज भी 1 रन ही बना सके। दिल्ली के लिए गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और रबाडा एक बार फिर प्रभावशाली साबित हुए, जिन्होंने चार  ओवरों में 21 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले। इसमें विराट और डीविलियर्स के विकेट शामिल थे। क्रिस मॉरिस को 28 रन पर 2 विकेट मिले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स