Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वॉर्नर और बेयरस्टो के तूफान में उड़ा कोलकाता, हैदराबाद की 9 विकेट से आसान जीत

हमें फॉलो करें वॉर्नर और बेयरस्टो के तूफान में उड़ा कोलकाता, हैदराबाद की 9 विकेट से आसान जीत
, रविवार, 21 अप्रैल 2019 (19:50 IST)
हैदराबाद। खतरनाक ओपनरों डेविड वॉर्नर (67) और जानी बेयरस्टो (नाबाद 80) के तूफानी अर्धशतकों तथा उनके बीच 131 रन की जबरदस्त शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल-12 मुकाबले में रविवार को आसानी से 9 विकेट से पराजित कर दिया।
 
कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए जबकि हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन बनाकर आसानी से जीत अपने नाम कर ली।

हैदराबाद की 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसके 10 अंक हो गए हैं। कोलकाता को 10 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोलकाता को अब प्लेऑफ के लिए अपने बचे सभी चार मैच जीतने होंगे।
 
वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 38 गेंदों पर 67 रन में तीन चौके और पांच छक्के लगाए जबकि बेयरस्टो ने 43 गेंदों पर नाबाद 80 रन में 7 चौके और 4 छक्के लगाए।
 
ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर ने इंग्लैंड के बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 131 रन जोड़े। वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान इस सत्र में 500 रन भी पूरे कर लिए। वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार एक सत्र में 500 रन पूरे किए। 
webdunia
वॉर्नर ने इससे पहले 2014 में 528 रन, 2015 में 562 रन, 2016 में 848 रन और 2017 में 641 रन बनाए थे। वॉर्नर और बेयरस्टो ने इस सत्र में अपनी शानदार ओपनिंग से 2016 में वॉर्नर और शिखर धवन के बीच बने कुल 731 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
 
वॉर्नर और बेयरस्टो की बल्लेबाजी का आलम यह था कि हैदराबाद ने 6 ओवर के प्लेऑफ में 72 रन ठोंक डाले थे और उसके 100 रन 52 गेंदों में ही पूरे हो गए।
 
वॉर्नर को यारा पृथ्वीराज ने बोल्ड किया लेकिन तब तक हैदराबाद के खाते में 131 रन जुड़ चुके थे और जीत नजदीक दिखाई दे रही थी। बेयरस्टो ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ टीम को 15 ओवर में ही जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। विलियम्सन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद इस जीत से चौथे स्थान पर पहुँच गई।
 
बेयरस्टो ने अपनी इस पारी के साथ आईपीएल में पदार्पण सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। बेयरस्टो के 445 रन हो चुके हैं और उन्होंने श्रेयस अय्यर का 2015 में 439 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। 
 
इससे पहले ओपनर क्रिस लिन (51) के शानदार अर्धशतक से कोलकाता नाईटराइडर्स ने आठ विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन वार्नर और बेयरस्टो के तूफानन में यह स्कोर बौना साबित हो गया। कोलकाता को इस तरह लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
 
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। लिन और सुनील नारायण ने पहले विकेट के लिए 2.4 ओवर में ही 42 रन ठोंक डाले। नारायण ने मात्र 8 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 25 रन ठोंके।
 
इसके बाद शुभमन गिल तीन, नीतीश राणा 11 और कप्तान दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हुए। लिन ने फिर रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। रिंकू ने 25 गेंदों पर 30 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। लिन 47 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे 51 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में 133 के स्कोर पर आउट हुए।
 
विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इस मैच से पहले कहा था कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाना चाहिए लेकिन रसेल को सातवें नंबर पर ही उतारा गया। रसेल ने नौ गेंदों में दो छक्के उड़ाते हुए 15 रन बनाए और कोलकाता को 150 के पार पहुंचाया।
 
हैदराबाद की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 33 रन पर तीन विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 35 रन पर 2 विकेट लिए। संदीप शर्मा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स